छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, लोगों को मतदान के लिए दिलाई गई शपथ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 7:35 PM IST

National Voter Day celebrated in Koriya:कोरिया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. हर वोटर्स को निष्पक्ष वोट के लिए शपथ दिलाई गई.

National Voter Day celebrated in Koriya
कोरिया में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

कोरिया:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. बैकुंठपुर कोरिया के जिला सत्र न्यायाधीश आंनद कुमार ध्रुव ने इस दौरान मतदाताओं से निष्पक्ष मतदान की अपील की. साथ ही लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "वोट देना जिम्मेदारी तो है ही साथ ही इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. आम लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें."

मताधिकार की शक्ति ही मजबूत लोकतंत्र:इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि, "भारत वर्ष विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है. प्रजातंत्र में जनता ही सबसे प्रमुख है. जनता के मताधिकार की शक्ति ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करती है. प्रत्येक नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग कर अन्य लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें. कोरिया में पिछले चुनाव की अपेक्षा साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर निर्वाचन काम में जुटे मतदान कर्मियों को अधिकारियों ने बधाई दी."

एक वोट ने हिटलर को पहचान दी:वहीं, पुलिस अधीक्षक ने एक-एक वोट के महत्व के बारे वहां मौजूद लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि, "एक वोट से क्या होगा? सन 1923 में एडॉल्फ हिटलर एक वोट के अंतर की जीत से ही नाजी दल का मुखिया बन गया था. इसी कारण हिटलर फेमस हुआ. साल 2004 के विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में प्रत्याशी एआर. कृष्णमूर्ति को 40 हजार 751 मत प्राप्त हुआ था, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी के.आर. ध्रुवनारायण को 40 हजार 752 मत प्राप्त हुआ था."

मतदान कर्मियों को किया गया सम्मानित: सामान्य निर्वाचन 2023 में मतदाता जागरूकता में अधिक मेहनत करने वाले कर्मियों, उत्कृष्ट काम करने वाले बीएलओ को पुरस्कार को तौर पर 5 हजार रुपया दिया गया. साथ ही कॉलेज छात्रों की ओर से स्वीप कार्यक्रम और अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया.कार्यक्रम में नए वोटर्स को एपिक कार्ड प्रदान किया गया. कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय, बैकुंठपुर की छात्राओं ने मतदान के महत्व पर अलग-अलग भाषाओं पर रचित गीत की प्रस्तुति दी.

छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, 11 पुलिसकर्मियों को शहादत के बाद सम्मान
सीएम विष्णुदेव साय बस्तर को देंगे करोड़ों की सौगात, रिपब्लिक डे परेड में करेंगे शिरकत
छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा लोकपर्व छेरछेरा, घर-घर बच्चों की टोली मांग रही दान

ABOUT THE AUTHOR

...view details