मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तेज धमाकों के साथ ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, देरी से पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी, वीडियो हुआ वायरल - Narmadapuram fire in transformer

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 6:35 AM IST

Updated : May 6, 2024, 7:04 AM IST

नर्मदापुरम में बिजली की डीपी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगते ही फटाखों की आवाज के साथ ट्रांसफार्मर में से चिंगारियां निकलने लगी. सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग की टीम मौके पर काफी देर से पहुंची, उसके बाद सुधार कार्य शुरु किया. आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

NARMADAPURAM FIRE IN TRANSFORMER
ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग (Etv Bharat)

तेज धमाकों के साथ ट्रांसफार्मर में लगी आग (Etv Bharat)

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के सातरास्ते के पास स्टेशन रोड पर बिजली की एक डीपी (ट्रांसफार्मर) में भीषण आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी, जैसे फटाकों की लड़ में आग लगाने के बाद लड़ फूटती है, वैसे ही डीपी से चिंगारियें निकल रही थीं. पूरे घटना क्रम का वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

अचानक डीपी से निकलने लगी चिंगारियां

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार देर शाम नर्मदापुरम के सातरास्ते के पास स्टेशन रोड पर बिजली की डीपी में भीषण आग लग गई. आग ओवरलोड की वजह से लगी थी. डीपी में जैसे ही आग लगी तभी फटाखों की आवाज के साथ डीपी में से चिंगारियां निकलने लगी और डीपी के आस पास सड़क से लोग इधर उधर भागने लगे. विडियो में देखा जा सकता है की कुछ लोगों ने इस बीच डीपी में लगी आग को रेत की मदद से बुझाने का प्रयास भी किया. डीपी के पास खड़े कुछ लोग स्वयं के वाहनों को वहां से हटाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी.

Also Read:

इंदौर में झोपड़ी में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग - Indore Hut Caught Fire

जब चलता ट्रक बन गया आग का गोला, ड्राइवर ने ऐसे बचाई अपनी जान - Shivpuri Highway Truck Caught Fire

ग्वालियर में थाना परिसर के अंदर लगी भीषण आग, जब्ती के कई वाहन जलकर खाक - Fire In Gwalior Police Station

देर से मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम

पूरी घटना की सूचना स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने बिजली विभाग को दी. काफी देर बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. लाइन को बंद कर डीपी में सुधार कार्य किया गया. हालाकि घटना में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

Last Updated : May 6, 2024, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details