बिहार

bihar

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में थे, सीतामढ़ी बॉर्डर से दबोचा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 8:50 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 10:54 AM IST

Lawrence Bishnoi Gang Shooters: मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चर्चित बिश्नोई गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया है. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर गिरफ्तार
लॉरेंस बिश्नोई के शूटर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया है. दोनों को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर बॉर्डर इलाके से पकड़ा गया है. दोनों शूटर यूपी, हरियाणा और राजस्थान में वांटेड हैं. पुलिस को लंबे समय से दोनों की तलाश थी. गिरफ्तार शूटर की पहचान राजस्थान के सुनील बारोलिया और सीतामढ़ी के शाहनवाज साहिल के रूप में हुई है. फिलहाल मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुट गई है.

हरियाणा पुलिस को दी गई है सूचना: मामले को लेकर मुजफ्फरपुर डीआईयू की टीम ने हरियाणा पुलिस को सूचित कर दिया है. दोनों सुपारी लेकर हत्या करते करने का काम करते थे, उनसे अभी गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों केि मुताबिक ''दोनों शूटरों की यूपी, बिहार, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. इनके खिलाफ कई मामले दर्ज है.''

दोनों शूटर कई मामलों में वांटेड :पुलिस ने बताया कि,सुनील मूल रूप से जयपुर व शहनवाज सीतामढ़ी का है. शहनवाज रोहतक में रह रहा था. दोनों हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यूपी में कई मामलों में वांटेड हैं. दोनों ने बीते 29 फरवरी को गोल्डी बराड़ से सुपारी लेकर रोहतक में मां और बेटे को 15 गोलियां मारी थी. इसमें 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी.

जेल से हुए फरार:दोनों दो बार जेल से फरार हो चुके थे, हरियाणा क्राइम ब्रांच ने गैंग के शूटरों की तस्वीर जारी की थी. दोनों के मुजफ्फरपुर में होने की सूचना मिली थी, इसके बाद डीआईयू की टीम ने लोकेशन लेकर सीतामढ़ी रोड में बस से दबोच लिया. एक टीम सीतामढ़ी में रुन्नीसैदपुर टोल नाका पर भी तैनात की गई थी. ये दोनों यहां से निकल जाते तो उन्हें वहां दबोचने की तैयारी थी.

पहले भी जिले में धरे गए थे गिरोह के दो गुर्गे:लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुजफ्फरपुर से पहले भी जुड़ाव सामने आ चुका है. इससे पहले, हरियाणा के कई विधायकों, सांसदों और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में गिरोह के दो गुर्गों को मुजफ्फरपुर से दबोचा गया था. इनमें एक कांटी और एक गोपालगंज का रहने वाला है. दोनों को सदर थाने इलाके से गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ ले गई थी. मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के गुर्गों ने रंगदारी के रुपये हवाला के जरिए खातों में मंगवाए थे.

पढ़ें-हरियाणा में 20 से अधिक जगहों पर एनआईए की रेड, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स के घर पर भी दबिश

Last Updated : Mar 7, 2024, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details