मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP में बढ़े 3 लाख 41 हजार नए वोटर, इंदौर में सबसे ज्यादा, उमरिया में घटे 590 मतदाता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 6:51 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 6:59 PM IST

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एमपी में मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन कर दिया गया है. आपको बता दें विधानसभा चुनाव के बाद से प्रदेश में 3 लाख 41 हजार 694 मतदाता बढ़े हैं.

mp voter list publication
MP में बढ़े 3 लाख 41 हजार नए वोटर

भोपाल।मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद 3 लाख 41 हजार 694 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर चलाए गए अभियान के बाद प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 5 करोड़ 64 लाख 15 हजार 310 हो गई है. इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या इंदौर में बढ़ी है. इंदौर में 23 हजार 279 मतदाता बढ़ गए हैं. जबकि उमरिया जिले में 590 मतदाता काम हो गए हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल सामान्य मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 122 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता 1237 हैं. सर्विस वोटर की कुल संख्या 75246 है. इसमें 72949 पुरुष और 2297 महिला मतदाता हैं. इस तरह प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 64 लाख 15310 है.

एमपी में 80 साल से ज्यादा उम्र के 7 लाख से मतदाता

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत पिछले एक माह में सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी इंदौर में हुई है.

  1. मध्य प्रदेश में 18 से 19 साल के कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 2647 है.
  2. 20 से 29 साल के आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 35 लाख 49984 है.
  3. 30 से 39 साल के मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 49 लाख 5949 है.
  4. 40 से 49 साल के मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 22680 है.
  5. 50 से 59 साल के मतदाताओं की संख्या 78 लाख 20435
  6. 60 से 69 साल के मतदाताओं की संख्या 45 लाख 80 331 है.
  7. 70 से 79 साल के मतदाताओं की संख्या प्रदेश में 20 लाख 95401 है.
  8. 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या प्रदेश में 7 लाख 9537 है.

यहां पढ़ें...

50 हजार युवाओं ने जुड़वाए नाम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 साल के हो चुके युवाओं के नाम जोड़े गए हैं. इसी तरह जो 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 साल के होने वाले हैं. वे भी अपना नाम एडवांस में मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं. इसके लिए 50108 युवाओं ने अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले जेंडर अनुपात में सुधार हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में जेंडर अनुपात 919 था. जो अब बढ़कर 946 हो गया है. उन्होंने कहा कि जो मतदाता अभी अपने नाम नहीं जुड़वा सके हैं. वह लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल करने की तारीख तक अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे.

Last Updated : Feb 8, 2024, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details