मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्यप्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग में राज्यसभा के लिए किन नामों पर चला मंथन का दौर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 12:24 PM IST

MP BJP election committee : मध्यप्रदेश बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा और राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. अब 8 फरवरी को एक और बैठक होगी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गई.

MP BJP election committee
मध्यप्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग

मध्यप्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग

भोपाल।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को दिनभर बैठकों का दौर चला. इनमें कोर कमेटी के अलावा अन्य समितियों की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ सदस्यों ने प्रत्याशी चयन की कवायद तेज की गई. बदले हुए प्रभार वाले क्लस्टर में प्रभारी जल्दी ही दौरे पर निकलकर रिपोर्ट देंगे. बीजेपी मुख्यालय में राज्यसभा सदस्यों के चयन पर भी चर्चा हुई.

लोकसभा चुनाव की भी रणनीति

पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में जीत की योजना पर काम शुरू किया है. कांग्रेस के पास मौजूद छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के साथ ही उन विधानसभा क्षेत्रों पर भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत बताई है, जहां विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत हासिल नहीं हो सकी. ऐसे 67 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का वोट शेयर बढ़ाना विशेष लक्ष्य है. विधानसभा क्षेत्रों में संयोजक, प्रभारी और सह प्रभारी बनाने पर बातचीत की गई. विधायकों के अलावा जिन क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी पराजित रहे, उन्हें भी ये जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

राज्यसभा के लिए इनकी दावेदारी

बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य सत्यनारायण जटिया, लोकसभा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे. एमपी की 5 राज्यसभा सीटों के लिए भी चर्चा हुई. संभावित नामों पर भी चर्चा हुई. राम जन्मभूमि आंदोलन से जयभान सिंह पवैया और विनोद गोटिया के नामों पर चर्चा की गई. दोनो ही संघ के चेहरे हैं.

ALSO READ :

इन नामों पर भी चर्चा

वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के लाल सिंह आर्य, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और रंजना बघेल के नाम भी सामने आए हैं. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े भी संभावित नामों में शामिल रहीं. चुनाव समिति 8 फरवरी को एक बार फिर चर्चा करेगी. फिर पैनल दिल्ली भेजा जाएगा. संख्याबल के आधार पर 5 में से 4 सांसद बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details