मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भूखी जनता ने लूटा भोजन का पैकेट, वीडियो वायरल - Morena people looted food packets

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 3:44 PM IST

सोमवार को मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मोहन यादव एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. सभा के बाद जब लोगों को भोजन के पैकेट वितरित होने की जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ भोजन के पैकेटों पर टूट पड़ी.

Morena people looted food packets
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भूखी जनता ने भोजन पर मचाई लूटपाट

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भूखी जनता ने लूटा भोजन का पैकेट

मुरैना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी तरह सोमवार को मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मामचौन गांव में प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भूखी जनता ने भोजन पर मचाई लूटपाट

शिवमंगल सिंह है भाजपा प्रत्याशी

इस दौरान सीएम ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि भाजपा ने इस बार मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से शिवमंगल सिंह तोमर को प्रत्याशी घोषित किया है. चुनावी सभा के लिए क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री को सुनने के लिए आए थे. काफी देर के इंतजार के बाद जब सभा के समापन के दौरान लोगों को भोजन के पैकेट बांटने की जानकारी हुई तो लोग पैकेटों पर टूट पड़े. इस दौरान जिसके हाथ में जो लगा वह लेकर भागने लगा.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भूखी जनता ने भोजन पर मचाई लूटपाट

भोजन के पैकेटों पर मची लूट

बताया जाता है कि मंच के ठीक सामने दो लोडिंग वाहनों से लोगों को भोजन के पैकेट वितरण किए जा रहे थे. अब भोजन पैकेटों के लूटपाट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. महिला, पुरुष, बच्चे, युवा सहित भीड़ दोनों लोडिंग वाहन पर चढ़ गई और पैकेट लूटने लगे. जब भीड़ ज्यादा हुई तो लोडिंग वाहन में बैठे लोग गाड़ी के अंदर से ही पैकेटों को बाहर की तरफ फेंकने लगे. पैकेट लूटने के दौरान जिसके हाथ में जितने पैकेट आये वह उतने पैकेट लेकर भागने लगे. यह नजारा देखकर वहां खड़े अन्य लोग आश्चर्यचकित रह गए और व्यवस्थाओं पर चर्चा करने लगे .

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव ने ग्वालियर में किया चुनाव प्रचार का शंखनाद, गांधी परिवार के सरनेम पर उठाए सवाल

मुरैना लोकसभा सीट पर दो पूर्व विधायकों के बीच घमासान, हार-जीत में बीएसपी फैक्टर होगा अहम

इस दिन होगा आपकी लोकसभा सीट पर मतदान

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. इस चरण में मध्यप्रदेश के सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. जिसमें प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल की सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. इस चरण में मध्य प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी. वहीं चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.

Last Updated :Apr 9, 2024, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details