मध्य प्रदेश

madhya pradesh

घर पर चल रही थी हथियार बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने छापा मारा तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई - Illegal gun factory morena

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 9:53 PM IST

मामला जिले के चिंनौनी थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी को मुखबिर से कुछ लोगों द्वारा अवैध कट्टे व बंदूकें बनाने की सूचना मिली थी.

ILLEGAL GUN FACTORY MORENA
घर पर चल रही थी हथियार बनाने की फैक्ट्री

घर पर चल रही थी हथियार बनाने की फैक्ट्री

मुरैना. मुरैना जिले में लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2024) से पहले पुलिस ने हथियारों की एक मंडी का खुलासा किया है. पुलिस ने अवैध रूप से बनाए गए हथियारों के जखीरे और उन्हें बनाने वाले मास्टर माइंड को पकड़ा है. मुखबिर की सूचना पर मुरैना पुलिस ने मंगलवार को जरैना गांव में छपामार कार्रवाई कर 10 कट्टे सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला?

मामला जिले के चिंनौनी थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी को मुखबिर से कुछ लोगों द्वारा अवैध कट्टे व बंदूकें बनाने की सूचना मिली थी. सूचना पर थाना प्रभारी ने एसपी को अवगत कराने के बाद आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ऑपेरशन प्लान किया. प्लान के तहत थाना प्रभारी ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर रेड की. रेड के दौरान जो चीजें सामने आईं उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए.

घर पर चल रही थी हथियार बनाने की फैक्ट्री

घर पर चल रही थी बंदूक बनाने की फैक्ट्री

रेड के दौरान पुलिस ने मौके पर दो लोगों को अवैध हथियार बनाते हुए देखा जिसमें से एक को धर दबोचा, वहीं दूसरा भागने में कामयाब रहा. जवानों ने पीछा करते हुए एक आरोपी लल्लू उर्फ बलवीर कुशवाह को पकड़ लिया था जिसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई, जिसने सभी के होश उड़ा दिए. पुलिस ने तलाशी की तो मौके से 315 बोर के 10 कट्टे, एक अदिया, जिंदा ओर खाली राउंड के साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान मिला. इसके बाद पुलिस पूरे सामान को जब्त कर आरोपी को थाने ले आई.

लोकसभा चुनावों के दौरान बेचने की थी प्लानिंग

यहां पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लॉकअप में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कई राज खोले. उसने अपने साथी की पहचान के साथ-साथ बताया कि लोकसभा चुनाव में हथियार सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए जमकर हथियार बनाए जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की जानकारी निकलनी शुरू कर दी है.

घर पर चल रही थी हथियार बनाने की फैक्ट्री

Read more -

मुरैना में रात 2 बजे अचानक बस में मची चीख-पुकार, करीब 40 लोग घायल, जानिए क्या है मामला

मुरैना में बीजेपी का होली मिलन समारोह, वीडी शर्मा बोले- प्रत्याशी निमित्त मात्र, कार्यकर्ता ही सब कुछ

इस मामले पर एसपी ने कहा-

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, ' चिंनौनी पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी है. मौके से तैयार हथियारों के साथ बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है. हालांकि, इस दौरान एक आरोपी मौके से भाग गया. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details