मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में रात 2 बजे अचानक बस में मची चीख-पुकार, करीब 40 लोग घायल, जानिए क्या है मामला - Morena bus accident

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 10:09 AM IST

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. इस हादसे में करीब 40 लोग घायल बताए गए हैं. सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. बस से श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे.

morena bus accident
मुरैना में रात 2 बजे अचानक बस में मची चीख-पुकार

मुरैना।मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है.आज रात नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से हुए जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 40 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है. इनको ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है. ये हादसा सिविल लाईन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 पर सिकरौदा नहर के पास हुआ है.

मुरैना में रात 2 बजे अचानक बस में मची चीख-पुकार

अचानक मची चीख-पुकार

जानकारी के मुताबिक, बस चालक ग्वालियर से सवारियां भरकर मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कराने के लिए लेकर जा रहा था. उसमे सवार सभी श्रद्धालु ग्वालियर व मुरैना के बताए गए हैं. वहीं जौरा विधायक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. सोमवार-मंगलवार की रात सिंह ट्रैवल्स की बस क्रमांक PB-0087 ग्वालियर से सवारियां भरकर मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना हुई थी. बस चालक ने कुछ सवारियां मुरैना से भी उठाई थी. कुल मिलाकर बस में करीब 40 से अधिक सवारियां मौजूद थी. इसके बाद चालक सिविल लाइन थाना क्षेत्र से बस को तेज रफ्तार से चलाते हुए जा रहा था. रात के करीब 2 बजे थे. श्रद्धालु से भरी बस नेशनल हाईवे पर सिकरौदा नहर की ओर बढ़ रही थी, तभी अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और बस नेशनल हाईवे पर लहराती हुई बीच सड़क पर पलट गई. चूंकि सवारियां गहरी नींद में थी, इसलिए किसी को कुछ पता ही नहीं चला कि क्या हो गया. बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई.

मुरैना में रात 2 बजे अचानक बस में मची चीख-पुकार

बस में फंसे लोगों को पुलिस ने निकाला बाहर

उधर, दुर्घटना के करीब आधे घंटे बाद जौरा विधायक पंकज उपाध्याय वहां से होकर गुजरे तो सवारियों की चीख-पुकार सुनकर रुक गए. उन्होंने तत्काल फोन से इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी के साथ सिविल लाइन, सरायछोला थाने से भी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बस में फंसे लोगों को एक-एककर बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया. यहां पर पहले से तैनात डॉक्टरों की टीम ने तत्काल घायलों को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया. बताते हैं कि घायलों में से एक बच्चे सहित तीन लोगों की हालत गंभीर थी. उनको बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.

पुलिसकर्मियों ने दिया सेवा भावना का परिचय

बस हादसे में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि ''आज रात नेशनल हाईवे पर बस पलटने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस में रखकर जिला अस्पताल लाया गया. यहां पर सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है. महिला डीएसपी बिंदु परमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सेवा भावना का परिचय दिया है''.

ये भी पढ़ें:

ये है ग्वालियर का चायवाला प्रत्याशी, 27 बार लड़ चुके हैं चुनाव, राष्ट्रपति पद के लिए भी ठोकी थी दावेदारी

बुंदेलखंड में जातिवाद, कांग्रेस ने बनाया लोधी स्वाभिमान को मुद्दा, बिकाऊ और टिकाऊ के बीच मुकाबला

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने के मामले में सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा का कहना है कि ''मेहंदीपुर बालाजी जाने वाली बस हाइवे पर पलट गई है. जिसमें 30 से 40 यात्री घायल हुए हैं जिनको जिला अस्पताल लाकर डॉक्टरों की टीम के द्वारा उपचार किया गया और भर्ती किया गया हैं. इसमें तीन चार यात्रियों की हलात गंभीर हैं, तो वहीं इस हादसे में किसी की भी मरने की खबर नहीं हैं. सभी यात्रियों का इलाज चल रहा है.''

पुलिस ने की घायलों की मदद

बस हादसे में घायलों की मदद करने पर पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. बता दें कि जब घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था तो यहां कोतवाली थाना प्रभारी आलोक परिहार, महिला प्रकोष्ठ की DSP बिंदु परमार और पुलिस आरक्षक घायलों की मदद करते हुए दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details