मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में बीजेपी का होली मिलन समारोह, वीडी शर्मा बोले- प्रत्याशी निमित्त मात्र, कार्यकर्ता ही सब कुछ - morena BJP Holi celebration

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 3:25 PM IST

बीजेपी में प्रत्याशी तो निमित्त मात्र होता है. बूथ का कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ता है और वही चुनाव जीतता है. इसलिए कार्यकर्ता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं. यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं से गले मिलते हुए कही.

morena BJP Holi celebration
वीडी शर्मा बोले प्रत्याशी निमित्त मात्र कार्यकर्ता ही सब कुछ

मुरैना। शहर के जौरा रोड स्थित एक रिसोर्ट में बीजेपी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना और लोकसभा सभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. समारोह के दौरान कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपने नेताओं को गुलाल लगाकर होली खेली. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, पिछली बार हमने 4 लाख 93 हजार मतों से चुनाव जीता था, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड तोड़ना है.

बीजेपी का हरेक कार्यकर्ता जीत का संकल्प ले

वीडी ने कहा कि कार्यकर्ता संकल्प लेकर अपने-अपने बूथों पर मन लगाकर पार्टी के काम मे जुट जाएं. उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपना भगवान तो सिर्फ कार्यकर्ता है, वही चुनाव जिताएगा. कार्यकर्ता मैदान में उतर जाए तो मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में सबसे अच्छी जीत मुरैना सीट पर होगी. यहां पर कार्यकर्ता इतिहास बदल देंगे. शर्मा ने कार्यकर्ताओं की चिंता करते हुए कहा कि आमतौर पर कार्यकर्ता सभी लोगों के मान-सम्मान की चिंता करते है, लेकिन अब हम सभी आपकी चिंता करेंगे. किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह हमारी जवाबदारी है.

ALSO READ:

चंदे के धंधे का सच उजागर करें कमलनाथ, कर चोरी में कांग्रेस पार्टी का 'हाथ', वीडी शर्मा का कांग्रेस पर हमला

वीडी शर्मा का पूर्व सीएम पर निशाना, बोले- पद यात्रा करें या दौड़ लगा लें, हर बूथ पर हारेंगे दिग्विजय सिंह

मुरैना सीट जिताकर मोदी को फिर से पीएम बनाएं

वीडी शर्मा ने कहा कि यदि हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताकत देनी है और 400 पार का आंकड़ा पार करना है तो मुरैना से कमल का फूल ताकत के साथ जिताकर दिल्ली पहुंचाना है. इसलिए देश के विकास, गरीबों के कल्याण तथा माता-बहनों की सुरक्षा के लिए शिवममंगल सिंह तोमर को जिताएं. कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ने जातीय भेदभाव को मिटाने की बात करते हुए कहा कि मुरैना से एक बार फिर बीजेपी बहुतम से जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details