छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एमसीबी में चुनाव के दौरान रुपये बांटने पर विधायक की सफाई, कहा- काम छोड़कर चुनाव में लगे थे सभी इसलिए बांटी राशि - MLA Renuka Singh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 12:29 PM IST

एमसीबी में विधानसभा चुनाव के दौरान रेणुका सिंह ने तत्कालीन विधायक गुलाब कमरो पर रुपये बांटने का आरोप लगाया. अब भरतपुर सोनहत से चुनाव जीतकर विधायक बनी रेणुका सिंह की तरफ से रुपये बांटने की एक लिस्ट वायरल हो रही है. इस पर विधायक ने सफाई भी दी है.

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
रेणुका सिंह की तरफ से राशि बांटने की लिस्ट वायरल

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:भरतपुर सोनहत विधानसभा में स्वेच्छानुदान राशि को रेवड़ी जैसे बांटने का जैसे चोली दामन का रिश्ता बन गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक गुलाब कमरो के स्वेच्छानुदान राशि बांटने के मामले में कांग्रेस नेता घिर गए और चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब वहीं स्वेच्छानुदान राशि भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के गले की फांस बन गई है.

रुपये बांटने पर विधायक की सफाई: एमसीबी में एक लिस्ट वायरल हो रही है जिसमें विधायक रेणुका सिंह की तरफ से लोगों को जारी की गई राशि का जिक्र है. इनमें लोगों के नाम और उन्हें दिए गए रुपयों की डीटेल लिखी हुई हैं. लिस्ट के मुताबिक रेणुका सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं, अपने करीबियों व समर्थकों के साथ ही अपने ड्राइवर और अपने बंगले में काम करने वालों को भी स्वरोजगार और इलाज के लिए 10 से 15000 रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इस मामले में विधायक ने भी लोगों को राशि देने की बात कबूली है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार में सभी ने उनकी बहुत मदद की, इस वजह से उन्होंने सब को स्वेच्छानुदान से राशि दी है.

भरतपुर सोनहत विधायक विधानसभा चुनाव के समय सब लोग अपना काम और घर परिवार छोड़कर चुनाव में लगे थे. इसलिए मैंने उन लोगों को स्वेच्छानुदान की राशि दी है.-रेणुका सिंह, भरतपुर सोनहत विधायक

विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भरतपुर सोहनत विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि का दुरुपयोग बड़ा मुद्दा बना था. तत्‍कालीन कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के खिलाफ बीजेपी प्रत्‍याशी और अब विधायक रेणुका सिंंह ने पर्चा बांटा था. अब रेणुका सिंह भी विधायक निधि के मामले में घिरती नजर आ रही हैं.

सरोज पांडेय का महंत दंपती पर बड़ा आरोप, पूछे कई सवाल, कहा- स्वीकार करें चुनौती - Saroj Pandey accused Charandas
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेत माफिया पर नकेल, पुलिस और खनिज विभाग के तगड़े एक्शन से मचा हड़कंप - sand mafia in Manendragarh
भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह का बड़ा बयान, सरोज पाण्डेय को लेकर कही ये बात



Last Updated :Apr 6, 2024, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details