बिहार

bihar

'अश्विनी चौबे नहीं हैं मेरे गुरु और ना ही मैं उनका चेला'- बक्सर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ने कही ये बात - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 7:44 PM IST

बक्सर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी टिकट मिलने के बाद पहली बार बक्सर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मीडिया में अश्वनी कुमार चौबे को उनका गुरु बताये जाने का खंडन किया. बैकुंठपुर के पूर्व विधायक ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र से अपनी जीत का दावा किया. पढ़ें, विस्तार से.

मिथलेश तिवारी, बीजेपी उम्मीदवार
मिथलेश तिवारी, बीजेपी उम्मीदवार.

मिथलेश तिवारी, बीजेपी उम्मीदवार.

बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है. बक्सर से इंडिया गठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने अपने फायर ब्रांड नेता अश्विनी कुमार चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को दिया है. टिकट मिलने के बाद आज 30 मार्च को पहली बार एनडीए उम्मीदवार बक्सर पहुंचे. कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया. बुल्डोजर से पुष्प वर्षा की.

मिथिलेश तिवारी का स्वागत.

ब्रह्मपुर से बक्सर तक रोड शोः भोजपुर जिले की सीमा पार कर बक्सर में प्रवेश करने के साथ ही बीजेपी प्रत्याशी ने ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद रोड शो करते हुए बक्सर पहुंचे. इस दौरान रास्ते में कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. मिथिलेश तिवारी को जब टिकट दिया गया था, तब मीडिया में इस बात की चर्चा हो रही थी कि उन्होंने अपने ही गुरु अश्विनी चौबे को पटकनी दी है. उन्हें अश्विनी चौबे का शिष्य बताया जा रहै था. बीजेपी प्रत्याशी ने अश्विनी चौबे को अपना गुरु मानने से इंकार कर दिया.

मिथिलेश तिवारी का स्वागत.

"अश्विनी कुमार चौबे ना मेरे गुरु हैं और ना मैं उनका चेला हूं. वह मेरे बड़े भाई हैं. जो उनके अधूरे काम हैं, उसे पूरा कर बक्सर को बनारस की तरह बनाऊंगा."- मिथलेश तिवारी, बीजेपी उम्मीदवार

जीत का दावा कियाः शहर के मैरज हॉल में बक्सर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हर चुनौती को पार करते हुए अप्रत्याशित वोट से जीत हासिल करेंगे. मिथिलेश तिवारी के कार्यक्रम से भारतीय जनता पार्टी के कई स्थानीय नेताओं ने दूरी बनाकर रखी. मिथलेश तिवारी के संबोधन से पहले ही कई लोग कार्यक्रम छोड़कर चले गए. इस पर सफाई देते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जो लोग नहीं आये हैं, वह आगे के कार्यक्रमों में जरूर आएंगे.

इसे भी पढ़ेंः बक्सर लोकसभा सीट से अश्विनी चौबे का टिकट कटा, शिष्य ने गुरू को दी पटकनी - Buxar Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः 'बक्सर में राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह को नहीं मिलेगा यादव समाज का वोट'- ददन पहलवान का दावा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details