ETV Bharat / state

'बक्सर में राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह को नहीं मिलेगा यादव समाज का वोट'- ददन पहलवान का दावा - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 5:38 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम तय किये जा रहे हैं. जिनको टिकट नहीं मिल पाया वो भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. बक्सर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा और राजद ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. स्थानीय नेता ददन पहलवान भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने राजद उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट बताया. पढ़ें, विस्तार से.

dadan pahalwan
dadan pahalwan

ददन यादव, पूर्व मंत्री.

बक्सरः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान उर्फ ददन यादव बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. राजद के कोर वोटर यादव और मुस्लिम पर उनकी नजर है. इसलिए उन्होंने राजद के उम्मीदवार सुधाकर सिंह पर जोरदार हमला बोला. ददन पहलवान ने गुरुवार 28 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस कर राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया. कहा- 'सांसद बनना तो दूर अब वह विधायक भी नहीं बनेंगे'

"बक्सर से राजद के लोकसभा उम्मीदवार सुधाकर सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और सुशील कुमार मोदी से मिलकर राजद को तोड़ने की तैयारी कर रहे थे. दाल नहीं गली तो नीतीश को गाली देकर तेजस्वी को अलग करवा दिया और एनडीए की सरकार बनवा दी. हमारे यादव समाज के लोग उसे एक वोट भी नही देंगे."- ददन यादव, पूर्व मंत्री

यादव समाज का नहीं मिलेगा वोटः बक्सर लोकसभा क्षेत्र में अपनी विशेष पकड़ रखने वाले ददन पहलवान ने सुधाकर सिंह पर राजद को तोड़ने के प्रायस करने के गम्भीर आरोप लगाये. उन्होंने अपने मोबाइल फोन से दो तस्वीर के साथ एक ऑडियो भी जारी किया. पहली तस्वीर में सुधाकर सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सुशील कुमार मोदी से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं. सुधाकर सिंह ने कहा कि हमारे यादव समाज के लोग उसे एक वोट भी नही देंगे.

राजद को तोड़ने की तैयारी में थे सुधाकरः ददन पहलवान ने कहा कि राजद के 12-14 विधायकों को तोड़कर सुधाकर सिंह, भाजपा में ले जाकर भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर खुद बक्सर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन राजपूत जाति के कारण भाजपा ने टिकट नहीं दिया. क्योंकि बक्सर लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मणों का वर्चस्व है, और बीजेपी ब्राह्मण को ही टिकट देती है. जब दाल नही गला तो नीतीश कुमार को गाली दे देकर तेजस्वी यादव को सड़क पर ला दिया और बिहार में एनडीए की सरकार बनवा दी.

इसे भी पढ़ेंः बक्सर से अश्विनी चौबे को बेटिकट करना कितना भारी पड़ सकता है भाजपा उम्मीदवार पर, पढ़िये- क्या है हलचल - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'अमित शाह की रैली में नहीं जुटेगी भीड़', सुधाकर सिंह बोले- 'नीतीश जहां जाते हैं, खरमंडल कर देते हैं'

Last Updated : Mar 28, 2024, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.