हरियाणा

haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दावा, हरियाणा में सरकारी नौकरियों में योग्य युवाओं की हो रही भर्ती

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 11:19 AM IST

Mission Karmayogi: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि हरियाणा में सरकारी नौकरियों में योग्य और पात्र युवा का ही चयन हो रहा है. मिशन मेरिट के तहत अधिकारी और कर्मचारियों की भर्ती की गई है. इसके लिए कई बार विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन हम अपने मिशन पर डटे रहे.

Mission Karmayogi
मिशन कर्मयोगी

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में हिपा (हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान) द्वारा प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के लिए आयोजित नैतिकता शिविर में भाग लिया और कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि नैतिकता का सबसे बड़ा गुण संवेदनशीलता भी है इसीलिए हम सभी को समाज के अभावग्रस्त और पीडि़त लोगों के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए काम करना होगा ताकि हम स्वयं को एक आदर्श के रूप में स्थापित कर सकें. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के अध्यक्षों ने भी भाग लिया.

2 लाख कर्मचारी लाभान्वित: मुख्यमंत्री ने कहा कि हिपा द्वारा आयोजित मिशन कर्मयोगी हरियाणा अभियान के तहत अभी तक प्रदेश के करीब 2 लाख कर्मचारी लाभान्वित हो चुके हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिकारी और कर्मचारियों के दृष्टिकोण को सही दिशा में ले जाना है ताकि हरियाणा प्रदेश को भी विकास की सही दिशा में ले जाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी सोच और दृष्टिकोण को बदलकर ही नैतिकता के रास्ते पर चला जा सकता है. भ्रष्टाचार और अनैतिकता इसमें सबसे बड़ी रुकावट है. हमें स्वयं को अगर आदर्श के रूप में स्थापित करना है तो सोच और दृष्टिकोण बदलकर दूसरों को भी बदलना होगा.

समाज में नैतिकता जरुरी:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से 2047 तक विकसित भारत की कल्पना की है, उन्होंने स्वयं से लेकर आमजन तक इस कल्पना को ले जाने का काम किया है. समाज में नैतिकता के आने से ही इसकी कल्पना को साकार किया जा सकता है. उन्होंने मिशन कर्मयोगी अभियान के लिए हिपा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगामी 31 मार्च तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अभियान के तहत नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. यही नहीं 2 साल में पुन: इसका दूसरा चरण भी रखा जाएगा क्योंकि इससे शिद्दता और स्वच्छता आएगी और जब वातावरण में शुद्धता आती है तो वातावरण ठीक हो जाता है. इसी तरह हमें अपने विचारों को भी ठीक करना है ताकि फील्ड में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी ईमानदारी के साथ जनसेवा के लिए कार्य करें.

योग्य युवाओं की भर्ती: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सोच और दृष्टिकोण में परिवर्तन आने से अच्छे कार्य होते हैं और यही कार्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्तियों में हमने किया. मिशन मेरिट के तहत अधिकारी और कर्मचारियों की भर्ती की गई, जिसका कई बार विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन उसके परिणाम सबके सामने हैं कि योग्य और पात्र युवा ही सरकारी नौकरियों में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नैतिकता और संस्कार हमारे मन को मजबूत बनाते हैं जिससे सेवा करने का भाव उत्पन्न होता है.

ये भी पढ़ें:राम भरोसे कैथल! डीसी तीन दिन छुट्टी पर, गुरुग्राम में ट्रेनिंग पर सभी अधिकारी, लोगों के काम रुके

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा का हमला, बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बनाया अपराध की राजधानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details