ETV Bharat / state

राम भरोसे कैथल! डीसी तीन दिन छुट्टी पर, गुरुग्राम में ट्रेनिंग पर सभी अधिकारी, लोगों के काम रुके

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 7:56 PM IST

Officer on leave in Kaithal: कैथल में इस समय लोगों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. डीसी प्रशांत पंवार 3 दिन की छुट्टी पर हैं. एडीसी व तीनों सब डिवीजन के एसडीएम से लेकर सीटीएम तक पांच दिन की ट्रेनिंग पर हिप्पा गए हुए हैं.

Officer on leave in Kaithal
Officer on leave in Kaithal

कैथल: जिले में इस समय पब्लिक की सुनवाई करने वाला कोई भी बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं है. डीसी प्रशांत पंवार 3 दिन की छुट्टी पर हैं. एडीसी व तीनों सब डिवीजन के एसडीएम से लेकर सीटीएम तक पांच दिन की ट्रेनिंग पर हिप्पा (हरियाणा इंस्ट्रीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिशट्रेशन) गुरुग्राम गए हुए हैं. हैरान कर देने वाली बात ये है जिले में होने वाले बड़े प्रशासनिक कामों के लिए कोई लिंक ऑफिसर भी मौजूद नहीं है.

ट्रेनिंग पर अधिकारी: जिला परिषद सीईओ अश्विनी मलिक भी सोमवार व मंगलवार को बतौर ट्रेनर ट्रेनिंग देने गए हुए थे. बड़े अधिकारियों की गैर हाजिरी से आमजन को कामों के लिए भटकना पड़ रहा है. कब्जा कार्रवाई, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, पीपीपी त्रुटियां, प्रमाण पत्र से लेकर पब्लिक अन्य जरूरी कामों पर विराम लग गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. खास बात ये है कि डीसी के बाद लिंक ऑफिसर एडीसी होता है.

एडीसी के बाद जिप सीईओ यहां पर सभी कुर्सियों से नदारद हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से पब्लिक को अपने काम कराने में परेशानी हो रही है. फिलहाल जिले में तीन एचसीएस अधिकारी मौजूद हैं. जिनमें आरटीए सचिव गिरीश चावला, शुगर मिल एमडी ब्रह्म प्रकाश व डीएमसी कुलधीर सिंह शामिल हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. चुनाव संबंधित ट्रेनिंग देने के लिए ही जिले के बड़े ऑफिसर ट्रेनिंग पर गए हैं.

सभी अफसरों को गुरुग्राम के हरियाणा इंस्ट्रीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिशट्रेशन में 5 दिन की ट्रेनिंग के लिए बुलाया है. सभी ऑफिसर सोमवार को ट्रेनिंग पर गए हैं. जो शनिवार को वापसी करेंगे. इसके बाद फिर रविवार की छुट्टी है. यानी सोमवार को ही अफसर अपनी कुर्सियों पर काम संभालेंगे. पिछले सप्ताह में भी छुट्टियों के कारण केवल तीन दिन ही पब्लिक के काम हो सके. 20 व 21 जनवरी को शनिवार व रविवार की छुट्टी थी.

इसके अलावा 22 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाफ-डे था. इसके बाद मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को अधिकारी दफ्तरों में बैठे. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस और शनिवार व रविवार की फिर छुट्टी थी. ऐसा ही हाल इस सप्ताह अधिकारियों की कमी के कारण होने वाला है.

ये अधिकारी जिले से नदारद: डीसी प्रशांत पंवार- सोमवार से बुधवार तक छुट्टी पर. एडीसी सुशील कुमार - गुरुग्राम में ट्रेनिंग पर. एसडीएम कपिल कुमार - गुरुग्राम में ट्रेनिंग पर. एसडीएम गुहला कृष्ण- गुरुग्राम में ट्रेनिंग पर. एसडीएम कलायत देवेंद्र- गुरुग्राम में ट्रेनिंग पर. जिप सीईओ अश्विनी मलिक- दो दिन बतौर ट्रेनर गए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में सीएम फ्लाइंग की एसडीएम कार्यालय में छापेमारी, 4 कर्मचारी मिले नदारद

ये भी पढ़ें- अंबाला में भ्रूण लिंग जांच फर्जीवाड़ा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर किया खुलासा, एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.