बिहार

bihar

जहानाबाद में नाबालिग का शव बरामद, परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या का लगाया आरोप - Murder In Jehanabad

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 12:51 PM IST

Murder Of Minor In Jehanabad: जहानाबाद में नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने कुछ दिन पहले ही उसके अगवा होने का मामला दर्ज कराया था और अब वो अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि टेहटा थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स की बेटी का कुछ लोगों ने एक महीना पहले अपहरण कर लिया गया था. शख्स के द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. वहीं पुलिस प्राथमिक दर्ज कर लड़की की खोजबीन करने में जुट गई थी. इसी बीच आज सुबह ग्रामीणों ने गांव के बधार में लड़की का लाश पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

कुछ लोगों ने किया था बच्ची का अपहरण: बधार में शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए इसकी सूचना लड़की के परिवार को दी. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने लड़की की पहचान की. नाबालिग लड़की के पिता का कहना है कि एक माहीने पहले वो अपने बच्ची और परिवार के साथ ससुराल जा रहे थ तभी कुछ लोगों ने उनकी बच्ची का अपहरण कर लिया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी.

"एक महीने पहले मैं अपने परिवार के साथ ससुराल जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने मेरी बच्ची का अपहरण कर लिया था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी लेकिन आज बधार से बच्ची का शव बरामद किया गया है. गांव के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है."-मृतका के पिता

कैसे हुई नाबालिग की हत्या?: अपहरण की सूचना मिलने के बाद से पुलिस लड़की को तलाश में लगी हुई थी लेकिन आज उसका शब बरामद हुआ. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और हत्या की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अपहरण का मामला दर्ज किया गया था और गांव के कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया था. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की नाबालिग की हत्या किन लोगों के द्वारा की गई है.

"कुछ समय पहले एक बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया था. उस बच्ची की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान बधार से उसका शव बरामद हुआ है. उसकी हत्या कैसे और किसने की है, इसकी जांच की जा रही है."-आलोक कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें-जहानाबाद में विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details