ETV Bharat / state

जहानाबाद में विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 2:15 PM IST

bh_jh_ME_BHC10076_pkg
जहानाबाद दहेज के लिए विवाहित महिला की हत्या

Murder In Jehanabad: जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ऊचीटा गांव में एक विवाहिता के शव को बरामद किया गया. परिजनों का कहना है कि दहेज के कारण ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने एक विवाहिता के शव को उसके ससुराल से बरामद किया है. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं, परिजनों का कहना है कि दहेज को लेकर हत्या की गई है.

शकूराबाद थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ऊचीटा गांव में दहेज के लिए एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के पहलेजा गांव निवासी शीला कुमारी की शादी 6 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के उचिटा गांव निवासी मिथुन कुमार के साथ हुई थी.

ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप: दोनों के बीच शुरूआत में तो काफी अच्छे संबंध थे. दो के दो बच्चे भी हुए. लेकिन कुछ दिन बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा-झंझट होने लगा. वहीं, घटना के बाद मायके वाले ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि मृतक के पति द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी. पैसा नहीं देने के कारण शीला कुमारी के पति ने हत्या कर दी.

दल-बल के साथ पहुंची पुलिस: इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीया थाने की पुलिस को मिली, पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा की घटना का कारण क्या है और इसकी मौत कैसे हुई है. मृतक के मायके वाले जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़े- नालंदा में दो विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में बरामद, दोनों के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.