छत्तीसगढ़

chhattisgarh

"शेखचिल्ली की तरह दिन में सपने देखने की आजादी सभी को"- ओपी चौधरी - korba lok sabha Election 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 9:47 AM IST

Updated : May 1, 2024, 10:00 AM IST

मनेंद्रगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर सियारी पारा हाई है. मंगलवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ पहुंचे. शहर में दोनों मंत्रियों ने कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में चुनाव रोड शो किया. इस दौरान ओपी ने सचिन पायलट के बयान पर निशाना साधते हुए करारा हमला बोला है.

BJP ROAD SHOW IN MANENDRAGARH
मनेंद्रगढ़ में बीजेपी का रोड शो

मनेंद्रगढ़ में बीजेपी का रोड शो

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात सीटों पर 7 मई के मतदान होने है. इन सात सीटों में से एक कोरबा लोकसभा क्षेत्र है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी राजनीक दल कोरबा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वित्त मंत्री ओपी चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ पहुंचे.

सरोज पांडेय के पक्ष में निकाला रोड शो : दोनों मंत्रियों ने मनेंद्रगढ़ में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में रोड शो निकाला. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने चुनाव प्रचार करते हुए आम जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने अपील किया. दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला.

सचिन पायलट के बयान पर किया पलटवार: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के 11 सीट पर जीत के बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया. ओपी चौधरी ने कहा, "किसी को भी शेख चिल्ली की तरह दिन में सपने देखने की आजादी है. देश में जिस तरह मोदी जी की लहर चल रही, वही लहर छत्तीसगढ़ में भी चल रही है. हम 11 में से 11 सीटें जीतेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता जनार्दन मोदी जी को आशीर्वाद में 11 कमल फूल के स्वरूप में देगी."

छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे ही भाजपा के बड़े नेता कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष रोड शो कर रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों को गिनाकर जनता से की भाजपा के पक्ष में की मतदान की अपील कर रहे है. भाजपा प्रदेश की 11 सीटों पर अपना परिचम लहराना चाहती है. इसके लिए वह हर संभव कोशिश कर रही है.

1 मई को बोरे बासी दिवस मनाने का उद्देश्य किसानों, मजदूरों को सम्मान देना लेकिन भाजपा नहीं चाहती कि ऐसा हो : भूपेश बघेल - Raigarh Lok Sabha
ये क्या कह गए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आखिर आदिवासियों पर क्यों दिया ऐसा बयान, जानिए इसके मायने - Korba Lok Sabha Election 2024
तीसरे चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी, 7 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान - lok sabha election 2024
Last Updated : May 1, 2024, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details