उत्तराखंड

uttarakhand

मधुकर धकाते ने PCB का चार्ज लेते ही अफसरों को दिया जीरो पेंडेंसी का संदेश, गिनाई प्राथमिकताएं

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2024, 6:48 AM IST

Updated : Feb 4, 2024, 10:05 AM IST

Uttarakhand Pollution Control Board धामी सरकार ने उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य सचिव पद पर पराग मधुकर धकाते की तैनाती कर दी है. जिसके बाद उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है.चार्ज लेने के बाद पराग मधुकर धकाते ने कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट में जो लक्ष्य रखा है, उसे ध्यान में रखकर निवेशकों की राह को आसान किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

मधुकर धकाते ने संभाला कार्यभार

देहरादून: उत्तराखंड में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव के तौर पर पराग मधुकर धकाते को जिम्मेदारी दिए जाने के बाद आज उन्होंने पीसीबी के कार्यालय में चार्ज ले लिया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय में जीरो पेंडेंसी का संदेश देते हुए निवेशकों की राह आसान करने के निर्देश दिए.

उत्तराखंड में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद पराग मधुकर धकाते ने चार्ज ले लिया है. इस दौरान उन्होंने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों से विभिन्न कार्यों की प्रगति को जाना. पराग मधुकर धकाते ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कार्यालय में जीरो पेंडेंसी के कल्चर पर काम करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने उद्योगों को दी जाने वाली एनओसी को बिना किसी रूकावट के नियमानुसार समय से देने के आदेश दिए. दरअसल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की जिम्मेदारी अब तक आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक देख रहे थे, लेकिन पिछले दिनों उन पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था.
पढ़ें-IFS मधुकर धकाते बने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य सचिव, 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' में बेहतर काम का इनाम

खास बात यह है कि इस प्रकरण में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और सीडीओ के स्तर पर भी कमेटी मामले पर दोनों ही पक्षों से बयान ले रही है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर काफी अहम रोल रखता है और क्योंकि तमाम एनओसी के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पर ही उद्योगों को निर्भर रहना पड़ता है. लिहाजा निवेशकों की राह को नियमों में रहकर आसान करने की भी बड़ी जिम्मेदारी बोर्ड पर रहती है. इस दौरान चार्ज लेने के बाद ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव पराग मधुकर धकाते ने कहा कि वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड निवेशकों का स्वागत करता है और इन्वेस्टर्स समिट में जो लक्ष्य सरकार ने रखा है, उसको ध्यान में रखते हुए निवेशकों की राह को भी आसान किया जाएगा.

Last Updated :Feb 4, 2024, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details