बिहार

bihar

पूर्णिया में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप - Murder In Purnea

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 2:50 PM IST

Murder In Purnea: पूर्णिया में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर ही लगाया है. जमीन को लेकर हुए विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

Murder In Purnea
पूर्णिया में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गी है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के नीरपुर नहर के समीप का है.

मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, धमदाहा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान जनक लाल मेहता के रूप में हुई है. मृतक के परिजन ने बताया कि जनक लाल मेहता की हत्या उसके ही दोस्त बेचन ने की है. मामले में बेचन एवं एक अन्य को हत्या का आरोपी बनाते हुए स्थानीय थाने में केस दर्ज करवाया गया है.

घर से खेत के लिए निकले थे: बताया जा रहा कि जनक लाल मेहता अपने साथी मुन्ना मेहता के साथ घर से खेत के लिए निकले थे. 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण खेत में लगे बोरिंग पंप को देखने गए हुए थे. जहां से खेत के बगल में रह रहे विशन ऋषि के घर चले गए. उसके घर पर मुन्ना एवं जनक लाल मेहता ने नाश्ता भी किया.

बेचन को जमीन मामले से दूर रहने को कहा: इस दौरान जनक लाल मेहता ने फोन कर बेचन को विशन ऋषि के घर बुलाया. जब बेचन वहां पहुंचा तो जनक लाल ने उसे मुन्ना के जमीनी मामले में नहीं पड़ने की बात कही. जिसके बाद बेचन ने पहले मुन्ना को उसके घर छोड़ दिया. फिर वापस आकर जनक लाल को बातचीत करने की बात कहकर अपने साथ ले गया.

नहर के पास पड़ा मिला शव: वहीं, जब देर शाम तक जनक लाल मेहता अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की. वहीं, मुन्ना भी खोजबीन करते हुए स्थानीय धमदाहा थाना मामले की जानकारी देने पहुंचा. तभी बेचन की बेटी ने फोन करके बताया कि जनक लाल की किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी है. उसका शव नीरपुर नहर के पास पड़ा हुआ मिला है.

परिजनों ने दो को बनाया आरोपी:जब सभी लोग नहर पहुंचे तो जनक लाल वहां मृत अवस्था में पड़ा मिला. उनके शरीर पर तीन गोली लगने के निशान थे. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मुन्ना ने स्थानीय थाना में बेचन एवं एक अन्य को इस हत्या का आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज करवाया.

"मुन्ना द्वारा जनक लाल मेहता के हत्या मामले में बेचन एवं एक अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं बेचन के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है." - थाना प्रभारी, धमदाहा

इसे भी पढ़े- नालंदा में महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने चोरों पर लगाया आरोप तो पुलिस ने बताया संदिग्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details