हरियाणा

haryana

पानीपत में 15 लाख की हेरोइन के साथ कथित तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 11:00 PM IST

Drug Smuggling in Panipat: पानीपत एंटी नारकोटिक्स टीम ने 15 लाख कीमत की अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है.

Drug Smuggling in Panipat
Drug Smuggling in Panipat

पानीपत: पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने समालखा बस अड्डे पर अफीम की भारी खेप के साथ बिहार निवासी एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद हुई है. बरामद अफीम की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्कर अफीम की खेप झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर करनाल और पंजाब में तस्करी करने के लिए ले जा रहा था.

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम की गश्त के दौरान समालखा में भापरा मोड़ पर मौजूद थी. तभी गुप्त सूचना मिली की बिहार निवासी एक युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर समालखा बस अड्डे पर आएगा. टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए समालखा बस अड्डे पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी.

कुछ देर बाद एक युवक समालखा कस्बे की ओर से हाथ में प्लास्टिक का कट्टा पकड़े पैदल आते हुए दिखाई दिया. युवक पास आने पर पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुरेंद्र प्रसाद पुत्र मोहन प्रसाद और निवासी खपिया गया बिहार के रूप में बताया.

पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ध्रुव गोस्वामी की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो कट्टे में प्लास्टिक जार से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई. जिसका वजन करने पर 5 किलो 140 ग्राम पाया गया. सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त अफीम की खेत झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर लाया था. अफीम करनाल के असंध, राजोद और पंजाब में सप्लाई करने जा रहा था. आरोपी बिहार से दिल्ली और वहां से बस में सवार होकर समालखा आया था.

सब इंस्पेक्टर संदीप के मुताबिक आरोपी के कब्जे से बरामद अफीम को कब्जे में लेकर थाना सामलखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करके 9 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें पकड़ने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें-15 साल से फरार चल रहे आरोपी को पानीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामूली कहासुनी में की थी युवक की हत्या

ये भी पढ़ें-पानीपत में बस ने दो युवकों को कुचला, ट्रॉली से टकराकर सड़क पर गिरे थे बाइक सवार

ये भी पढ़ें-जींद में चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी CIA की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details