छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलरामपुर के अंवराझरिया घाट में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस और ट्रक में हुई टक्कर - Major road accident

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 11:12 PM IST

बलरामपुर में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां के अंवराझरिया घाट में यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के मौके पर चीख पुकार मच गई.

MAJOR ROAD ACCIDENT
बलरामपुर में सड़क हादसा

बलरामपुर: बलरामपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां अंवराझरिया घाट पर रात के समय यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर हुई. इस सड़क हादसे में 12 यात्री घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद ट्रक में फंसा ड्राइवर: हादसे के बाद ट्रक में ड्राइवर फंस गया है. उसे बाहर निकालने का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह हादसा नेशनल हाईवे 343 पर हुआ है. अंवराझरिया घाट पर रायपुर जा रही यात्री बस और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. उसके बाद लोगों में चीख पुकार मच गई. करीब 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. लेकिन अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती: इस हादसे के बाद घायलों को मौके से निकालकर बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी को एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.

मौके पर बलरामपुर पुलिस और स्वास्थ्य अमला मौजूद: मौके पर बलरामपुर पुलिस और हेल्थ विभाग की टीम पहुंच गई है. राहत और बचाव का कार्य जारी है. ट्रक में फंसे ड्राइवर को भी निकालने का काम किया जा रहा है. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. ट्रैफिक पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

अंवराझरिया घाट पर लगातार हादसे होते हैं. यहां पर सड़क घुमावदार है और सड़क के दूसरी तरफ गहरी खाई है. अंवराझरिया घाट कई अंधे मोड़ से भरा हुआ है. जिसकी वजह से यहां लगातार हादसों की आशंका बनी रहती है. ट्रैफिक पुलिस ने इसे ब्लैक स्पॉट के रूप में भी चिन्हित किया है.

Balrampur Road Accident: NH 343 पर दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत, दोनों वाहन चालक घायल

बलरामपुर: भीषण सड़क हादसे में 37 लोग घायल

Balrampur Road Accident : डिस्ट्रिक्ट जज की कार को बाइक सवार ने मारी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details