मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मैहर में फिर मोबाइल फोन से हादसा, आग लगते ही युवक ने जेब से निकालकर ऐसे बचाई जान - Maihar mobile caught fire

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 6:59 PM IST

मैहर जिले में जेब में रखे मोबाइल फोन में अचानक लग गई. युवक ने जैसे तैसे खुद को बचाया. हालांकि इस दौरान उसकी हाथ की उंगली कुछ झुलस गई. आग कैसे और क्यों लगी, ये साफ नहीं हो सका.

MAIHAR MOBILE CAUGHT FIRE
मैहर जिले में जेब में रखे मोबाइल फोन में अचानक लगी आग (ETV BHARAT)

मैहर में फिर मोबाइल फोन से हादसा (ETV BHARAT)

मैहर।मैहर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शनिवार सुबह एक युवक के जेब में रखा मोबाइल अपने आप जलने लगा. गर्माहट महसूस होने पर युवक ने उसे जेब से निकालकर सड़क पर फेंका तो उसके अंदर से धुआं निकल रहा था. गनीमत हुई कि मोबाइल फोन में कोई विस्फोट नहीं हुआ, घटना ताला थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर की है. बता दें कि गत दिनों जिले में एक मोबाइल में विस्फोट होने से दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.

अचानक निकलने लगा मोबाइल से धुआं

मुकुंदपुर निवासी सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि जब वह मोटरसाइकिल घर से बाहर निकाल रहा था तो अचानक से मोबाइल में धुआं निकलने लगा. उसने तुरंत मोबाइल को बाहर निकाल करके फेंक दिया, जिससे हाथ की उंगली में चोट आई है. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य के मुकुंदपुर ले जाया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बता दें कि मैहर जिले से बीते दिनों ऐसा ही मामला एक और आया था. इसमें दो बच्ची बुरी तरह झुलस गई थीं.

ALSO READ:

MP: उज्जैन में मोबाइल चार्जिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट, 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

शादी समारोह में ब्लास्ट, घरेलू गैस सिलेंडर फटा, हादसे में करीब 12 लोग घायल

मोबाइल में आग लगने की घटना से लोग दहशत में

बताया गया था कि मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट हो गई थी. इसके बाद दोनों मासूमों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक बच्चे के हाथ और चेहरे पर चोट आई, जबकि दूसरे दूसरे बच्चे के एक हाथ का अंगूठा ही उखड़ गया. अब मोबाइल में फिर क आग की घटना से लोगों में डर का माहौल है. लोग समझ नहीं पा रहे कि मोबाइल में ब्लास्ट क्यों हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details