बिहार

bihar

पप्पू को नहीं मिला 'हाथ' का साथ, शकील अहमद का बयान- कांग्रेस RJD कैंडिडेट के साथ लेकिन एक्शन नहीं ले सकते - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 2:18 PM IST

CONGRESS ON PAPPU YADAV: बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा है कि कांग्रेस पूर्णिया में महागठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करेगी. पार्टी लाइन से बगावत कर पूर्णिया से पप्पू यादव के नामांकन पर शकील अहमद खान ने कहा कि फिलहाल पप्पू यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, पढ़िये पूरी खबर,

पप्पू यादव पर अभी कार्रवाई नहीं-कांग्रेस
पप्पू यादव पर अभी कार्रवाई नहीं-कांग्रेस

पप्पू यादव पर अभी कार्रवाई नहीं-कांग्रेस

पटनाःकांग्रेस ने पूर्णिया सीट को लेकर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. पार्टी के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि गठबंधन धर्म के तहत कांग्रेस पूर्णिया में आरजेडी के सिंबल पर लड़नेवाले कैंडिडेट का समर्थन करेगी. शकील अहमद ने ये भी कहा कि फिलहाल पप्पू यादवके खिलाफ कार्रवाई जैसी कोई बात नहीं है, समय आने पर देखा जाएगा.

'सभी 40 सीटों पर गठबंधन धर्म का पालन करेगी कांग्रेस:' बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि "महागठबंधन में बिहार की सभी 40 सीटों को लेकर बंटवारा हो चुका है और इस बंटवारे के तहत जिस पार्टी को जो-जो सीट मिली है उन सभी सीटों पर कांग्रेस उन उम्मीदवारों के साथ है. हम गठबंधन धर्म का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं."

'पूर्णिया में महागठबंधन के उम्मीदवार के साथः' पूर्णिया में कांग्रेस के पप्पू यादव के नामांकन को लेकर शकील अहमद खान ने क्लियर कर दिया कि "कांग्रेस हर उस उम्मीदवार के साथ है जो महागठबंधन के किसी भी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहा है." शकील अहमद के इस बयान के बाद ये पूरी तरह साफ हो गया कि पूर्णिया में कम से कम कांग्रेस और आरजेडी के बीच फ्रेंडली फाइट नहीं होने जा रही है.

'पप्पू के खिलाफ कार्रवाई पर अभी फैसला नहीं': पूर्णिया से पप्पू यादव ने नामांकन कर दिया है, ऐसे में क्या उनके खिलाफ पार्टी कोई कार्रवाई करेगी ? इस सवाल पर शकील अहमद खान ने कहा कि "फिलहाल पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है. इस विषय में सही समय आने पर फैसला लिया जाएगा.'

पप्पू यादव ने किया पूर्णिया से नामांकनःवहीं आज कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जिसके बाद वहां बेहद ही रोचक स्थिति हो गयी है. पूर्णिया से महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर आरजेडी की बीमा भारती 3 अप्रैल को ही नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. ऐसे में देखना है कि पप्पू यादव को लेकर कांग्रेस क्या फैसला लेती है.

पूर्णिया में हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबलाः पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े पप्पू यादव के नामांकन के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो चला है. पूर्णिया लोकसभा सीट से जहां NDA की ओर से जेडीयू के संतोष कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं तो आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को मैदान में उतारा है. वहीं पूर्णिया सीट पर अच्छी पकड़ रखनेवाले पप्पू भी मैदान में उतर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी के बाद पप्पू यादव को अखिलेश सिंह ने दिखाया आइना, कहा- 'पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस' - Mohammad Javed Filed Nomination

ये भी पढ़ेंःसिंघम स्टाइल में नामांकन करने पहुंचे पप्पू, कहा- 'निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा लेकिन कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है' - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःनॉमिनेशन से पहले पप्पू यादव को मां ने लगाया तिलक, पिता ने जीत का दिया आशीर्वाद, बोले- 'जनता की सेवा करेगा बेटा' - Pappu Yadav Took Parents Blessings

Last Updated :Apr 4, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details