छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अमित शाह के एडिटेड वायरल वीडियो पर बढ़ा सियासी बवाल, कोरबा में केदार कश्यप पहुंचे थाने - LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 29, 2024, 9:40 PM IST

अमित शाह के एडिटेड वायरल वीडियो पर देशभर में सियासी बवाल मचा हुआ है. कोरबा में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कोतवाली थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

LOK SABHA ELECTION 2024
कोरबा में केदार कश्यप पहुंचे थाने

कोरबा में केदार कश्यप पहुंचे थाने

कोरबा:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक तथाकथित वायरल वीडियो को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कोरबा जिले के कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. कैबिनेट मंत्री के साथ शिकायत दर्ज कराने मंत्री लखनलाल देवांगन सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता पहुंचे थे. वायरल वीडियो को लेकर केदार कश्यप ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वीडियो तेलंगाना से सर्कुलेट किया गया है.

केदार कश्यप ने दर्ज कराई शिकायत: दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. एडिटेड वीडियो के जरिए ये प्रचार किया गया है कि अमित शाह ने आरक्षण के विरोध में बयान दिया है और वो आरक्षण को खत्म करने के पक्षधर हैं. एडिटेड वीडियो तेलंगाना से जारी हुआ है. बीजेपी का आरोप है कि जानबूझकर विपक्ष ने वीडियो एडिट कर बीजेपी की छवि आरक्षण विरोधी बनाने की कोशिश की. बीजेपी का आरोप है कि साजिश के तहत वीडियो को एडिट किया गया और उसे सर्कुलेट किया गया.

फर्जी वीडियो की प्रदेश भर में करेंगे शिकायत: कोरबा में कोतवाली थाने पहुंचे छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जब भी चुनाव में कांग्रेस हारने लगती है तो ऐसे हथकंडे अपनाती है. कांग्रेस के लोग सामाजिक सदभाव को खत्म करना चाहते है. हम विपक्ष की गंदी राजनीति को सफल नहीं होने देंगे.

"वास्तव में अमित शाह ने कहा है कि एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय का इस देश के संसाधन पर पहला अधिकार है और धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रावधान संविधान में नहीं है. इस विषय को लेकर के कांग्रेस पार्टी के लोगों ने इस वीडियो को एडिट करके इसे तेलंगाना के सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसे प्रचारित करके जगह-जगह लोगों तक पहुंचाया. हमारे एसटी, एससी समाज तक पहुंचाने का काम किया है. इसे लेकर आज हमने कोरबा लोकसभा के अंतर्गत कोतवाली थाना कोरबा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है. कांग्रेस पार्टी का शुरू से यह कृत्य रहा है कि वह चुनाव हारने के डर से अनर्गल बयान बाजी करते हैं. ऐसे कदम उठाते हैं, जिसके माध्यम से लोगों को पीड़ा हो, संघर्ष की स्थिति बने. कांग्रेस को लोग असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने में हमेशा आगे रहते हैं. सामाजिक सदभाव को वह खत्म करना चाहते हैं. इसलिए हम छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में शिकायत दर्ज करा रहे हैं''. - केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री



"केंद्रीय गृह मंत्री के किसी फर्जी वीडियो को प्रचारित किये जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायत ले ली गई है. इस संबंध में विधिपूर्वक कार्रवाई की जाएगी.- एमबी पटेल, टीआई, कोतवाली


दिल्ली में भी वायरल वीडियो पर दर्ज हुई शिकायत:अमित शाह के वायरल वीडियो को लेकर अब बीजेपी के नेता देशभर में शिकायत और प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में भी साइबर विंग ने एक शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

गुवाहाटी में रोड शो के दौरान ईटीवी भारत से बोले शाह, पूर्वोत्तर से दक्षिण तक हर तरफ बीजेपी की लहर - Lok Sabha Election 2024
इंडिया ब्लॉक के 'एक साल एक पीएम' फॉर्मूले पर बोले अमित शाह- देश इस तरह नहीं चलता - LOK SABHA ELECTION 2024
''कांग्रेस के लिए सियासत में तुष्टिकरण ही सबकुछ, वोट के लिए राम जी से फेरा मुंह'': बीजेपी - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details