मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खंडवा में आशिक के चक्कर में पति को छोड़ा, अब प्रेमी पर ही दर्ज करा दिया केस दर्ज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 9:32 PM IST

Khandwa Ajab Gajab Love: खंडवा में अजब-गजब प्रेम का मामला सामने आया है. यहां पति को छोड़कर प्रेमी के साथ गई महिला ने प्रेमी पर ही केस दर्ज करा दिया.

khandwa ajab gajab love
खंडवा में आशिक के चक्कर में पति को छोड़ा

खंडवा में आशिक के चक्कर में पति को छोड़ा

खंडवा।मध्य प्रदेश के खंडवा में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. इस अजब गजब कहानी में एक महिला ने पहले अपने पति और परिवार को छोड़ा और प्रेमी के साथ चली गई. पत्नी के भागने की खबर मिली तो आक्रोशित पति ने प्रेमी और उसके भाइयों के घर में आग लगा दी. जिसके बाद से उसका पति जेल में बंद है, लेकिन कहानी में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागने वाली महिला ने 40 दिन बाद ही अपने प्रेमी पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया दिया. ये पूरा फिल्मी सा लगने वाला मामला खंडवा के जेवर थाने का है.

महिला ने प्रेमी पर दर्ज कराया दुष्कर्म का केस

दरअसल, खंडवा जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित थाना जावर के टीआई जीपी वर्मा के अनुसार 'एक 30 वर्षीय महिला ने लखन गांव में रहने वाले इंदर उर्फ इंदल सिंह पर आरोप लगाया है कि, वह उसे 40 दिन पहले अपने साथ भगाकर लेकर गया था. महिला ने बताया उसे पहले इंदौर-पीथमपुर में रखा, फिर लखनगांव स्थित कावेश्वर के जंगल में एक घर बनाकर रहने लगा, वहीं पीड़िता को भी रखा. वहां इंदल सिंह ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, वह मायके आई फिर माता-पिता को उसने इंदल सिंह के बारे में बताया. उसके बाद परिजन महिला को लेकर जावर थाने पहुंचे. पुलिस ने इंदल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यहां पढ़ें...

कार में बंद करके मारा फिर बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मुंह पर किया पेशाब, दो गिरफ्तार

मां बनने की गारंटी देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बच्चा नहीं होने पर कथित तांत्रिकों के पास पहुंची थी महिला

पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी थी महिला

पाड़िता का संबंध इंदल सिंह से हो गया था. प्रेम प्रसंग के चलते वे घर से भाग निकले. जिसके बाद महिला के आक्रोशित पति ने इंदल सिंह व उसके भाइयों के घर में आग लगा दी. मामला प्रेम प्रसंग व दुश्मनी का था, इसलिए समाज की पंचायत बैठी. पंचायत के सामने पीड़िता ने पति को छोड़ इंदल सिंह को चुना था. पंचायत ने फैसला लेते हुए इंदल सिंह से पीड़िता के पति को क्षतिपूर्ति देने के निर्देश दिए थे. इधर पुलिस ने महिला के पति को आगजनी की घटना के बाद जेल भेज दिया था, लेकिन कहानी में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब समाज कि पंचायत के सामने महिला ने जिस पुरूष को चुना था, उसी पर ही दुष्कर्म का आरोप लगा दिया. अब महिला का प्रेमी भी उसी जेल में पहुंचा गया, जहां पति पहले ही आगजनी के मामले में बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details