छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 15 लोग घायल - kawardha road accident

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 21, 2024, 10:40 PM IST

भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन हरमो गांव के पास मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 15 लोग घायल हो गए. घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें महिला और बच्चे शामिल हैं.

kawardha road accident
कवर्धा सड़क हादसा

कवर्धा:कवर्धा के भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन रविवार को अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए, इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को डायल 112 और 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है. घायलों में महिला और बच्चे शामिल हैं.

हरमो गांव के पास हुआ हादसा:जानकारी के मुताबिक कबीरधाम जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत डंगनिया गांव से लगभग 25 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर भोरमदेव मंदिर दर्शन के लिए निकले थे. ये सभी दर्शन कर भोरमदेव सरोधा मार्ग से लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन हरमो गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. वाहन पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने वाहन के नीचे दबे लोगों को बहार निकाला. हादसे में 5 लोगों को काफी चोटें आई हैं, इन पांचों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे डंगनिया गांव के लोगों की पिकअप वाहन हरमो गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में महिला और बच्चे भी घायल हुए हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.-कुमार सिंह ठाकुर, भोरमदेव थाना पुलिस

जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. भोरमदेव पुलिस घटना की सूचना मिलते ही फौरन जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बेमेतरा में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत - Bemetara Road Accident
बस्तर में जवानों से भरी बस पलटी, चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे जवान, 10 जवान घायल - JAGDALPUR ROAD ACCIDENT
ओडिशा के झारसुगुड़ा में छत्तीसगढ़ के यात्रियों से भरी नाव महानदी में पलटी, दो की मौत, 7 लोग घायल - Passengers Boat Capsizes

ABOUT THE AUTHOR

...view details