उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

काशी की बेटी सुमेधा ने बढ़ाया मान, लखनऊ में मिला सम्मान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 8:16 AM IST

काशी की बेटी सुमेधा ने शहर के साथ ही प्रदेश का भी मान बढ़ाया है. लखनऊ में उन्हें सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

वाराणसी: पैरा गेम्स मे बनारस शाहिद उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाने वाली पारा एयर पिस्टल शूटर सुमेधा पाठक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बड़ा सम्मान मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुमेधा को 5 लाख का चेक दिया है.

सम्मान के साथ सुमेधा पाठक.
सुमेधा पाठक के पिता बृजेश चंद्र पाठक ने बताया कि उनकी बेटी को यह सम्मान और 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि चीन में 2022 में आयोजित पैरा एशियन गेम्स हाँगझाउ में प्रतिभा दिखाने के लिए दी गई है. उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस सम्मान के बाद उनकी बेटी सुमेधा पाठक से बातचीत भी की और उन्होंने कहा आपने काशी का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. उनका सफर इसी तरह आगे भी जारी रहे मैं यह ईश्वर से कामना करता हूं. सुमेधा का सम्मान लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया है.बता दें कि बनारस की यह बेटी दिव्यांग होने के बावजूद शूटिंग में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. वाराणसी के मानस नगर की रहने वाली सुमेधा पाठक पिछले साल अक्टूबर में चीन में आयोजित पैरा एशियाई गेम्स में हिस्सेदारी कर चुकी थी. दिल्ली के पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत चुकी सुमेधा कई और बड़े गेम्स में भी मेडल ला चुकी है. एक नेशनल गोल्ड परी स्टेट गोल्ड स्टेट गोल्ड और जीवी मावलंकर ब्रोंज मेडल भी जीत चुकी है. तीसरे और चौथे में टीम गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 2022 में फ्रांस और कोरियन वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल पर भी उन्होंने अपना कब्जा जमाया है.परिवार के लोगों का कहना है कि 10 साल पहले बेटी की रीड की हड्डी में इंफेक्शन हुआ था. इसके बाद उसके कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर चुका है और बेटी सुमेधा लंबे वक्त से व्हीलचेयर पर ही है. 2016 में इंटरमीडिएट में कॉमर्स दिव्यांग वर्ग की नेशनल टॉपर रहने के साथ ही व्हीलचेयर पर रहते हुए उनकी बेटी ने 12 मीटर के शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस करके नेशनल इंटरनेशनल लेवल की स्पर्धा में अपना परचम लहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details