झारखंड

jharkhand

श्रीवास्तव गिरोह का कुख्यात अपराधी नीरज ठाकुर गिरफ्तार, गैंग का फाइनेंस करता था मैनेज - Criminal Neeraj Thakur Arrested

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 10:41 AM IST

Jharkhand ATS action. झारखंड एटीएस की टीम ने श्रीवास्तव गिरोह के अपराधी नीरज ठाकुर को शिकंजे में लिया है. कई जिलों के वांटेड नीरज को रांची से ही गिरफ्तार किया गया है.

Jharkhand ATS team arrested Srivastava gangs criminal Neeraj Thakur
झारखंड एटीएस की टीम ने श्रीवास्तव गिरोह के अपराधी नीरज ठाकुर को गिरफ्तार किया

रांचीः जेल में बंद गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के बेहद खास गुर्गे नीरज ठाकुर को झारखंड एटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. नीरज ठाकुर एटीएस सहित कई जिलों की पुलिस का वांटेड था. एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीरज ठाकुर को रांची से ही गिरफ्तार किया गया है.

आपराधिक गैंग्स के खिलाफ कार्रवाई जारी

झारखंड के संगठित अपराधी गैंग्स के खिलाफ झारखंड एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है. खासकर गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव और अमन साहू के खिलाफ एक तरफ जहां एटीएस कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस भी अमन गिरोह के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है. इस बार झारखंड एटीएस की टीम ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के फाइनेंस मैनेजर कहे जाने वाले नीरज ठाकुर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

अमन श्रीवास्तव के मुंबई से गिरफ्तार होने के बाद गैंग के संचालन में नीरज ठाकुर आम भूमिका निभा रहा था. एटीएस में दर्ज एक कांड सहित नीरज पर कई मामले दर्ज हैं. एटीएस की टीम लगातार नीरज ठाकुर की तलाश में लगी हुई थी. इसी बीच सूचना मिली कि नीरज रांची के पिठोरिया इलाके में देखा गया है जिसके बाद एटीएस ने अपना जाल बिछाया और नीरज को धर दबोचा. एटीएस सूत्रों ने कार्रवाई और नीरज ठाकुर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, जल्द ही इस मामले में एटीएस के द्वारा विधिवत जानकारी उपलब्ध करवायी जाएगी.

दो साल से था फरार, गैंग का फंड करता था मैनेज

एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के द्वारा खौफ के बल पर की गई कमाई का सारा लेखा-जोखा नीरज ठाकुर ही रखता था. अमन श्रीवास्तव से जुड़े किन लोगों को कितना पैसा देना है या फिर परिवार वालों को कैसे पैसा पहुंचना है, सारा अरेंजमेंट नीरज ठाकुर के द्वारा ही किया जाता था. नीरज ठाकुर पिछले दो साल से फरार चल रहा था. एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीरज ठाकुर के पास से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

मुंबई से गिरफ्तार हुआ था अमन श्रीवास्तव

बता दें कि 2023 के जून महीने में महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से झारखंड एटीएस की टीम ने श्रीवास्तव गैंग के सरगना अमन श्रीवास्तव को वासी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. अमन श्रीवास्तव को मुंबई कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद गिरफ्तारी के दूसरे उसे रांची लाया गया था. अमन श्रीवास्तव रांची के अलावा रामगढ़, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. गिरफ्तार नीरज भी अमन का खास सहयोगी है. फिलहाल नीरज से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है, जिसमें कई नए खुलासे भी हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- अमन श्रीवास्तव गिरोह का कुख्यात अपराधी नेपाली गिरफ्तार, एटीएस पर हमले का है आरोपी

इसे भी पढ़ें- झारखंड एटीएस का बड़ा खुलासा, श्रीवास्तव गिरोह ने कोयला कारोबारियों से वसूले थे 50 लाख रुपए

इसे भी पढ़ें- Jharkhand ATS Action: 50 लाख रुपयों के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details