झारखंड

jharkhand

कोढा गैंग के सदस्य को लोगों ने दबोचा, बाइक की डिक्की से पैसे चुराकर भाग रहा था अपराधी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 8:13 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 8:23 AM IST

Koda Gang criminal arrested. जामताड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर पैसे लेकर भाग रहे कोढा गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लूटी गई रकम समेत एक चाभी का गुच्छा बरामद किया है.

Koda Gang criminal arrested
Koda Gang criminal arrested

कोढा गैंग का सदस्य गिरफ्तार

जामताड़ा :मोटरसाइकिल की डिक्की से 50 हजार रुपये लेकर भाग रहे कोढा गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा है. पकड़े गए कोढा गिरोह के अपराधी का नाम गौरव कुमार यादव बताया गया है, जो बिहार के भागलपुर का रहने वाला है और वर्तमान में वह बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर में रहता था.

लोगों ने एक युवक को धर-दबोचा

जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि पीड़ित खूब लाल मंडल ने करमाटाड़ थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि वो बैंक से पैसे निकाल कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा और फिर मोटरसाइकिल खड़ी कर पास के बाजार में खरीदारी करने चले गए. जब वह वापस लौटे तो देखा कि उनकी बाइक की डिक्की टूटी हुई है और दो युवक उनके पैसे लेकर भाग रहे हैं, उन्होंने काफी हंगामा किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा.

युवक के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर अपराध के कई मामले दर्ज हैं. उसके आतंक से बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोग परेशान थे. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना कटिहार पुलिस को दी जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से लूटे गये 50 हजार रुपये, एक चाभी का गुच्छा और एक पेचकस बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:पानी की टंकी से निकला चोर, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

यह भी पढ़ें:कोडरमा में चोरी की बड़ी वारदातः एक साथ पावर प्लांट के 14 स्टाफ क्वार्टर में चोरी, करोड़ों के गहने और कैश पर किया हाथ साफ

यह भी पढ़ें:धनबाद के ज्वेलरी शॉप में चोरी, दुकान का शटर काटकर लाखों के आभूषण लेकर चोर फरार

Last Updated : Feb 19, 2024, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details