ETV Bharat / state

धनबाद के ज्वेलरी शॉप में चोरी, दुकान का शटर काटकर लाखों के आभूषण लेकर चोर फरार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 1:21 PM IST

Theft in jewellery shop in Dhanbad. धनबाद में एक ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर चोर लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गये. दुकान मालिक के मुताबिक करीब सात लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Theft in jewellery shop
Theft in jewellery shop

ज्वेलरी शॉप में चोरी

धनबाद: बीती रात चोरों ने एक आभूषण दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने ज्वेलरी दुकान के शटर का ताला गैस कटर से काटा और लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गये. सुबह होने के बाद ज्वेलरी दुकान के मालिक को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. चोरी की यह घटना सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया बाजार में हुई.

जानकारी के मुताबिक, बीती रात चोरों ने हटिया बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स के शटर का ताला काटकर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए. सुबह होने पर दुकान मालिक कृष्णा प्रसाद को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद कृष्णा प्रसाद दुकान पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि उनकी दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है.

देर रात हुई चोरी

कृष्णा प्रसाद ने बताया कि बुधवार को सरस्वती पूजा थी और बारिश भी हो रही थी. इसलिए दुकान नहीं खोली. लेकिन वे शाम को दुकान देखने पहुंचे थे. उस समय दुकान बिल्कुल सही थी. लेकिन सुबह आसपास के दुकानदारों ने फोन पर जानकारी दी कि चोरी हो गई है. दुकान पर पहुंचकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे. उन्होंने बताया कि करीब सात लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि चोरी बीती रात 2:18 बजे हुई. चोरों की हरकत आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिससे चोरी के समय का पता चला है. चोरों ने गैस कटर से शटर का ताला काटा और फिर घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में चोरी, एटीएम काटकर लाखों रुपये ले उड़े चोर

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के मंदिर में हुई चोरी, दान पेटी ले भागे चोर

यह भी पढ़ें: धनबाद में जेवर दुकान में चोरी, शटर तोड़कर ले उड़े लाखों के गहने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.