ETV Bharat / state

कोडरमा में चोरी की बड़ी वारदातः एक साथ पावर प्लांट के 14 स्टाफ क्वार्टर में चोरी, करोड़ों के गहने और कैश पर किया हाथ साफ

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 7:42 PM IST

Theft at fourteen houses in Koderma. कोडरमा में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. थर्मल पावर प्लांट के स्टाफ क्वार्टर के 14 घरों में एक साथ चोरी हुई है. चोरों ने इन बंद घरों से करोड़ों के गहने और कैश पर हाथ साफ किया है.

Theft in fourteen houses of staff quarter of Koderma Thermal Power Plant
कोडरमा में चोरी

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के 14 स्टाफ क्वार्टर में एक साथ चोरी

कोडरमा: जिला में स्थित कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के 14 स्टाफ क्वार्टर में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अब तक की जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपये के जेवरात और कैश पर चोरों के हाथ साफ करने की बात सामने आ रही है.

चोरों ने सिर्फ उन क्वार्टर्स को निशाना बनाया जिनमें रहने वाले स्टाफ या तो नाइट ड्यूटी पर गए हुए थे या फिर किसी कारणवश अपने क्वार्टर से बाहर थे. इन बंद क्वार्टर्स पर चोरों ने धावा बोला और दरवाजे का लॉक तोड़कर घर में दाखिल हुए. इसके बाद उन्होंने घर में रखी अलमारी, लॉकर, ड्रॉवर, दीवान और पलंग पर रखे सामानों को बिखेर दिया. उन चोरों ने इन घरों से सिर्फ कैश और जेवरात पर हाथ साफ किया है.

बता दें कि चोरों ने प्लांट परिसर में दाखिल होने के लिए प्लांट के बाउंड्री के बाहरी दीवार में सुरंग बनाई. उसके बाद सोलर प्लांट की ओर से आवासीय परिसर में दाखिल हुए. चोर प्लांट स्थित अलग-अलग ब्लॉक में दाखिल हुए और बंद पड़े क्वार्टर्स में चोरी की. ऐसे में उन चोरों के पास स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले लोगों की पुख्ता जानकारी होने से इनकार नहीं किया जा सकता. एक क्वार्टर में रहने वाले दंपती के परिवार में शादी होने होनी थी, इससे पहले ही चोर शादी के जेवरात और कैश लेकर भाग गये.

यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह जब उनकी नींद खुली तो एक-एककर 14 क्वार्टर में चोरी की जानकारी मिली. हालांकि चोरों के दरवाजा तोड़ते और घर में दाखिल होने की वारदात एक क्वार्टर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल जयनगर थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन करेगी और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- धनबाद के ज्वेलरी शॉप में चोरी, दुकान का शटर काटकर लाखों के आभूषण लेकर चोर फरार

इसे भी पढे़ं- कार से 14 लाख उड़ा ले गए उचक्के, शीशा तोड़ दिया वारदात को अंजाम

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में चोरी, एटीएम काटकर लाखों रुपये ले उड़े चोर

Last Updated : Feb 17, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.