मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विवेक तन्खा ने सिंधिया से मांगा न्याय, बोले-ग्वालियर में फ्लाइट्स की वर्षा जबलपुर में अकाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 8:08 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 8:17 PM IST

Jabalpur Airport Connectivity : जबलपुर एयरपोर्ट को लेकर विवेक तन्खा ने ट्विट करते हुए सिंधिया से न्याय मांगा है. उन्होंने लिखा कि टर्मिनल बनाने से काम नहीं चलेगा फ्लाइट्स और कनेक्टिविटी भी चाहिए. ग्वालियर में फ्लाइट्स की वर्षा जबलपुर में अकाल न्याय करिए.

terminal building inaugurate
10 मार्च को नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन

'जल्द नई उड़ानें शुरू करवाने का प्रयास'

जबलपुर। 10 मार्च को जबलपुर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन होना है वहीं दूसरी तरफ इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी जबलपुर से मुंबई की सेवाएं बंद कर दी हैं. इस स्थिति में जबलपुर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सवाल खड़े किए हैं. विवेक तन्खा का कहना है कि बिना फ्लाइट्स के एयरपोर्ट की सुसज्जित टर्मिनल बिल्डिंग किस काम की. उन्होंने सिंधिया को ट्विट कर न्याय मांगा है.

जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग

10 मार्च को नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन

10 मार्च को जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन होने जा रहा है. जबलपुर एयरपोर्ट को नया स्वरूप देने में लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत आई है. जबलपुर एयरपोर्ट बनकर तैयार है और 10 मार्च को वर्चुअल तरीके से पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.

'केवल टर्मिनल बिल्डिंग से नहीं होगा विकास'

जबलपुर से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल भी पूछा है कि "अकेले टर्मिनल बिल्डिंग बना देने से या एयरपोर्ट का विकास कर देने से क्या जबलपुर का विकास हो जाएगा जबकि जबलपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या लगातार घटती जा रही है. ग्वालियर में फ्लाइट्स की वर्षा जबलपुर में अकाल न्याय करिए".

इंडिगो ने बंद की मुंबई की रेगुलर फ्लाइट

इंडिगो एयरलाइंस जबलपुर से मुंबई के लिए एक रेगुलर फ्लाइट चलाता था लेकिन इसे बीते दिनों बंद कर दिया गया. अब इंडिगो केवल दिल्ली और इंदौर के लिए ही फ्लाइट्स चला रहा है और मुंबई के लिए केवल सप्ताह में एक दिन ही यह सुविधा उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:

450 करोड़ की लागत से जबलपुर एयरपोर्ट अपग्रेड, पीएम मोदी 29 फरवरी को करेंगे लोकार्पण

जबलपुर से मुंबई और दिल्ली के लिए नई हवाई सेवा, स्पाइसजेट मार्च से शुरू कर रहा 2 नई फ्लाइट्स

'जल्द नई उड़ानें शुरू करवाने का प्रयास'

विवेक तन्खा के सवाल पर जवाब देते हुए जबलपुर के पूर्व सांसद और वर्तमान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि " जबलपुर की बंद फ्लाइट्स को फिर से शुरू करवाने की कोशिश की जा रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही स्पाइसजेट एयरलाइंस अपनी उड़ानों को सुचारू ढंग से फिर चलाने लगेगा".

Last Updated :Mar 9, 2024, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details