छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अमरजीत भगत और उनके 13 करीबियों के घर फिर आ सकती है आईटी की टीम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Feb 9, 2024, 9:44 AM IST

Amarjeet Bhagat आईटी की टीम पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और उनके करीबियों को आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं है. आईटी ने सरगुजा कलेक्टर से और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मांगी है. Ambikapur News

Amarjeet Bhagat
अमरजीत भगत पर आईटी का शिकंजा

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और उनके करीबियों पर आयकर के छापे के बाद आईटी का शिकंजा और अधिक कसता जा रहा है. आईटी अधिकारी ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखकर अमरजीत भगत के 13 करीबियों की प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है. यानी आईटी इन सबकी बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही है.

अमरजीत भगत पर आईटी का शिकंजा: आईटी की टीम ने 31 जनवरी को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर, रायपुर और सीतापुर स्थित निवास-बंगलों पर छापा मारा था. आईटी ने उनके ओएसडी, पीए सहित करीबी कारोबारियों पर एक साथ छापामार करवाई की थी. पांच दिनों तक आईटी की जांच चली. इस कार्रवाई में अमरजीत भगत के अंबिकापुर और रायपुर स्थित निवास से 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और आभूषण जब्त किए हैं. सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर) के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस दौरान भगत के करीबी लोगों से भी टीम ने पूछताछ की और उनके पास से कई जमीनों के दस्तावेज बरामद किए.

अमरजीत भगत के करीबियों पर आईटी का शिकंजा: फिलहाल आईटी की टीम अंबिकापुर से वापस चली गई थी. लेकिन टीम ने अंबिकापुर कलेक्टर को पत्र लिखकर भगत के 13 करीबी लोगों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है. इनके संबंध में विभाग ने पिछले पांच साल में जमीन की खरीदी और बिक्री की जानकारी मांगी है. साथ ही रियल इस्टेट कारोबार में निवेश या अन्य प्रॉपर्टी के साथ-साथ जमीन आवंटन के अलावा एफआरए और अन्य बेनीफिट की डीटेल उपलब्ध कराने का भी निवेदन किया है. गौरतलब है की जिन 13 लोगों का ब्यौरा मांगा गया है, इन लोगों के यहां पिछले दिनों आयकर टीम ने जांच-पड़ताल भी की थी.

नक्सगढ़ नारायणपुर पहुंचा बुलडोजर, सरपंच के कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन का एक्शन
कवर्धा गुड़ फैक्ट्री में हादसा, गन्ना पेराई के दौरान मशीन में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत
Last Updated : Feb 9, 2024, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details