उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में भारत-नेपाल बॉर्डर सील, वोटिंग के दिन मौसम हो सकता है खराब, येलो अलर्ट जारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 17, 2024, 10:01 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 7:20 AM IST

Indo Nepal Border Seal Uttarakhand उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. जिसके मद्देनजर उत्तराखंड में नेपाल को जोड़ने वाले सभी इंटरनेशनल पुल सील कर दिए गए हैं. ये पुल 19 अप्रैल को वोटिंग खत्म होने के बाद ही खोले जाएंगे. अगर मौसम की बात करें वोटिंग के दिन बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

INDO NEPAL BORDER SEAL UTTARAKHAND
भारत-नेपाल बॉर्डर सील

देहरादून: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर वोट डाले जाएंगे. ऐसे में चुनाव के मद्देनजर नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील किया जा चुका है. पिथौरागढ़, चंपावत और उधमसिंह नगर में नेपाल की सीमाएं 72 घंटे के लिए बंद कर दी गई है. ऐसे में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी झूला और मोटर पुल पर आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हैं. जिन्हें वोटिंग खत्म होने यानी 19 अप्रैल की शाम 5 बजे के बाद खोल दिया जाएगा. वहीं, उत्तराखंड में वोटिंग के दिन बारिश की आशंका है.

उत्तराखंड से लगती है दो अंतरराष्ट्रीय सीमाएं: उत्तराखंड से दो अंतरराष्ट्रीय सीमाएं लगती है. जिसमें चीन और नेपाल सीमाएं हैं. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले की सीमाएं चीन (तिब्बत) से लगती हैं. जबकि, पिथौरागढ़, चंपावत, उधमसिंह नगर जिले की सीमाएं नेपाल से लगती हैं. ऐसे में उत्तराखंड के सीमांत जिले सामरिक दृष्टि से काफी अहम हैं. यही वजह है कि चुनाव के मौके पर खासकर नेपाल की सीमाएं सील कर दी जाती है.

उत्तराखंड में भारत-नेपाल बॉर्डर पर 8 इंटरनेशनल पुलःगौर हो कि उत्तराखंड में भारत-नेपाल बॉर्डर पर 8 अंतरराष्ट्रीय पुल हैं, जो दोनों देशों को आपस में जोड़ते हैं. जिसमें धारचूला, जौलजीबी, सीतापुल, बलुवाकोट, झूलाघाट, ढोडा के अलावा टनकपुर झूला पुल हैं. जबकि, बनबसा में मोटर पुल है. वहीं, दोनों देशों को जोड़ने वाले सभी पुलों को खास मौकों पर बंद कर दिया जाता है.

कल इन जिलों में होगी बारिश: उत्तराखंड में कल यानी 18 अप्रैल को खासकर उत्तरकाशी, चमोली, देहरादनू और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिर सकती है. वहीं, बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

वोटिंग के दिन मौसम रहेगा खराब:उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. अगर मौसम की बात करें तो थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. क्योंकि, इस दिन बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस दिन आकाशीय बिजली गिर सकती है. साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow) जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 18, 2024, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details