दिल्ली

delhi

अलीपुर में खेली गई खून की होली, पति पर पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या का आरोप - Husband brutally murdered his wife

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 25, 2024, 2:58 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 2:16 PM IST

Husband brutally murdered wife in Alipur: दिल्ली के अलीपुर में एक महिला की नृशंस रूप से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है .

पति पर पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या का आरोप
पति पर पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या का आरोप

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली केअलीपुर थाना इलाके की बलधारी कॉलोनी में होली की खुशियां मातम में बदल गई. सोमवार सुबह खून की होली खेली गई. पुलिस के अनुसार, यहां एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई और हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. वारदात के बाद से पति फरार है. बख्तावरपुर की बलधारी कॉलोनी में हुई घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है .

बलधारी कॉलोनी के जिस मकान में आज मातम पसरा है, कल रात तक यहां पर होलिका दहन के बाद काफी खुशनुमा महौल था. सुबह यहां से चीखने और चिल्लाने की आवाज आने लगी. पड़ोस के लोग जब इस घर में पहुंचे तो देखा कि 30 वर्षीय आरती नाम की महिला मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी है. जिसकी तेजधार हथियार से गर्दन को रेता गया है. इस बात की सूचना उसके परिजनों को भी मिली तो वह बख्तावरपुर की बलधारी कॉलोनी पहुंचे.

परिजनों का आरोप है कि इस हत्या को उसके पति मंजीत ने अंजाम दिया है और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. वारदात के बाद मंजीत ही नहीं उसके परिजन भी घर छोड़कर फरार हो गए थे. अलीपुर थाना पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची उन्होंने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने शव देने से मना कर दिया. उनका कहना था कि आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जाए. काफी जद्दोजहद के बाद अलीपुर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुर के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया गया.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि आरती के घर में कभी भी किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं हुआ और ना ही कभी किसी दहेज को लेकर कोई मांग थी. ऐसे में बीती रात न जाने ऐसी कौन सी बात हुई कि दिन निकलते ही आरती के पति मंजीत ने उसकी तेजधार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें :रान्होला में हुए डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, जानिए कारण - Ranhola Double Murder Mystery Solve

बता दें, सन 2018 में आरती और मंजीत की शादी हुई थी. इनके एक बेटा और बेटी भी है. पिछले 5 सालों में इनके बीच कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन अब बड़ा सवाल हैं कि आखिर वह कौन सी वजह थी कि दोनों के बीच आपसी झगड़ा हुआ और मंजीत ने पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस ने मंजीत के परिजनों को आसपास के घरों से खोजकर हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :चिराग दिल्ली डबल मर्डर केस में पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated :Mar 26, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details