उत्तराखंड

uttarakhand

चुनाव में मतदान सबके लिए है जरूरी, बूथ पर जाने से पहले जानकारी लें पूरी - GUIDELINES FOR VOTING

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 5:59 AM IST

Voting tips at polling booth आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहा है. आपको वोट डालने के लिए मतदान स्थल पर जाकर क्या-क्या करना है, ये जानना बहुत जरूरी है. ईटीवी भारत आपको बताएगा जब आप अपने बूथ पर वोट डालने जाएंगे तो इन प्रक्रियाओं को अपनाकर ही आप वोट डाल पाएंगे.

Voting tips at polling booth
लोकसभा चुनाव 2024

उत्तराखंड: आज लोकसभा चुनाव की वोटिंग है. आप भी वोट डालने बूथ पर जा रहे होंगे. आप तभी वोट डाल सकते हैं, जब आपका नाम मतदाता सूची जिसे निर्वाचक नामावली कहा जाता है, में प्रदर्शित हो.

मतदाता सूची से आम मतदाता, मतदान बूथ, चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही निर्वाचन का समय एवं पहचान-पत्रों और ईवीएम (Electronic Voting Machine) के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मैं अपना मतदान कैसे करूं?सबसे पहले मतदान कार्मिक मतदाता सूची में आपके नाम की जांच करेगा. आपके आईडी प्रूफ की जांच की जाएगी. यहां सब कुछ ठीक होने पर आपको आगे जाना होगा.

दूसरा मतदान कार्मिक आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा. आपको एक पर्ची देगा और एक रजिस्टर (फार्म 17क) पर आपके हस्ताक्षर लेगा.

आपको यह पर्ची तीसरे मतदान कार्मिक के पास जमा करनी होगी. उस कार्मिक को अपनी स्याही लगी अंगुली दिखानी होगी. इसके बाद आपको मतदान बूथ की ओर जाना होगा.

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपने पसंद के उम्मीदवार के प्रतीक के सामने के बैलेट बटन को दबाकर अपना मत दर्ज कर सकते हैं.

वीवीपैट मशीन (Voter Verifiable Paper Audit Trail) के पारदर्शी विंडो पर दिखने वाली पर्ची की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम और प्रतीक वाली यह पर्ची 7 सेकेंड के लिए दिखाई देगी. इस समय में ही आपको सब कुछ चेक कर लेना है. फिर यह सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिर जाएगी.

जब आप किसी भी उम्मीदवार को नहीं चाहते हों, तब आप उस स्थिति में नोटा (इनमें से कोई नहीं) का बटन भी दबा सकते हैं. यह ईवीएम मशीन पर अंतिम बटन होता है.

मतदान के बारे में और अधिक जानकारी के लिए, आप ecisveep.nic.in पर मतदाता गाइड देख सकते हैं.

जरूरी जानकारी:मतदान बूथ के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य किसी उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं है. ऐसा करने पर आप परेशानी में फंस सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अगर नहीं मालूम बूथ नंबर और नाम तो घर बैठे ऐसे करें पता, निर्वाचन आयोग के इस एप को करें डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details