बिहार

bihar

पत्नी का सांवला रंग पति को था नापसंद, घरवालों के साथ मिलकर की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 3:09 PM IST

Women Murder In Sheikhpura: शेखपुरा में एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. पिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बेटी के सांवले रंग के कारण उसका पति उसे नापसंद करता था. जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था.

Murder In Sheikhpura
सांवले रंग के कारण पत्नी को नापसंद करता था पति

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में महिला के सांवले रंग से परेशान होकर उसे पति ने ससुराल पक्ष के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद ससुराल से भागकर मायके आई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के पिता ने अपने दामाद और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी के सांवले रंग से परेशान थे.

मृतका की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के बरबीघा थाना का है. मृतका की पहचान जिले के बरबीघा प्रखंड निवासी दुकानदार राजेश्वर प्रसाद की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में की गई है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं, परिजनों का रोकर बुरा हाल है.

3 लाख का डिमांड कर रहा था पति: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका अंजली कुमारी के पिता राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2021 में लखीसराय जिले के कवैया थाना निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ साव के पुत्र गौतम कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ माह से दोनों को बीच विवाद होने लगा. उसका पति उससे तीन लाख रूपये की डिमांड करते रहता था.

सांवली होने पर नाराज चल था पति:वहीं,पिता ने बताया कि उनकी पुत्री सांवली थी. जिस कारण से उसका पति उसे नापसंद करता था. वह उसे लगातार प्रताड़ित करता था. इस मामले में दोनों परिवारों ने आपस में बैठकर सहमति से मामले को सुलझा भी लिया था. लेकिन कुछ दिन बाद फिर से विवाद बढ़ने लगा.

"23 फरवरी को मेरी बेटी के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने बुरी तरह मारपीट की. घटना के बाद अंजली घायल अवस्था में 24 फरवरी को अपने मायके आ गई. जिसके बाद हमने उसे इलाज के लिए बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो दिनों के इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार आया. लेकिन बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई." - राजेश्वर प्रसाद, मृतका का पिता

कवैया थाने में दर्ज होगा मामला:वहीं, बरबीघा थाना के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल कवैया थाना क्षेत्र का है, जिस कारण से यह मामला उसी थाने में दर्ज किया जाएगा. बरबीघा थाने से सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर कवैया थाने को भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़े- नवादा में 3 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details