हरियाणा

haryana

चंडीगढ़ में खोला जाएगा सेंसर बोर्ड का क्षेत्रीय सुविधा कार्यालय, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 11:26 AM IST

Haryana Film Festival: सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) का रीजनल फेसीलिटेशन ऑफिस (क्षेत्रीय सुविधा कार्यालय) शीघ्र ही चंडीगढ़ में खोला जाएगा. इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंचकूला में दी.

Haryana Film Festival
Haryana Film Festival

पंचकूला: सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में आयोजित तीन दिवसीय पांचवां अखिल भारतीय चित्र भारती फिल्मोत्सव सिनेमा, संस्कृति और स्वाद का संगम बना. इस फिल्मोत्सव के समापन समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

चंडीगढ़ में खुलेगा सेंसर बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) का रीजनल फेसीलिटेशन ऑफिस (क्षेत्रीय सुविधा कार्यालय) शीघ्र ही चंडीगढ़ में खोला जाएगा. इस केन्द्र के खुलने से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख तथा उत्तराखंड के फिल्मकारों को विशेष लाभ मिलेगा. उन्होंने पंचकूला सेक्टर-5 स्थित इंद्रधुनुष ऑडिटोरियम में फिल्मोत्सव के समापन के अवसर पर कहा कि क्षेत्रीय सिनेमा उद्योग से जुड़े लोगों द्वारा फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए चंडीगढ़ में सेंसर बोर्ड के सुविधा केंद्र खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी.

ऑनलाइन सर्टिफिकेट की सुविधा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिल्मकारों को अब फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है. अब सर्टिफिकेट ऑनलाइन ही प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि डीएवीपी के लिए भी पोर्टल लॉन्च किया गया है और इससे बुकिंग व पेमेंट ऑनलाइन की जा सकेंगी। अब मात्र 2 महीने की अवधि में समाचार पत्र, पत्रिकाएं टाइटल प्राप्त किया जा सकेगा और प्रकाशन का कार्य भी जल्द आरम्भ हो सकेगा.

फिल्मकार सम्मानित:अनुराग ठाकुर ने फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी द्वारा चयनित विभिन्न श्रेणी के विजेता फिल्मकारों को ट्राफी, नकद पुरस्कार के चेक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फिल्म जगत को पायरेसी मुक्त करने को प्रतिबद्ध है. इसके लिए हाल ही में संसद में एक कानून भी पारित किया गया है, जिसके तहत पायरेसी करने वालों पर शिकंजा कसेगा और जेल भी होगी. उन्होंने कहा कि पायरेसी की समस्या से निपटने के लिए देश में 12 विशेष अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है. पायरेसी पर लाखों रूपये के जुर्माने सहित सजा का प्रावधान भी किया गया है.

हिमाचल पुलिस बैंड की प्रस्तुति: दादा लख्मीचंद सभागार में हिमाचल पुलिस के बैंड और विनोद पनिहारी की हरियाणवी प्रस्तुति खास रही. इसके अलावा मोहाली निवासी छात्रा शिल्पा राय की लाइव मूर्ति कला, लुधियाना वासी शिवानी गुप्ता की टैटू कला और चंडीगढ़ की छात्रा नूर के लाइव स्कैच ने भी लोगों को अपनी ओर खींचा. फिल्मोत्सव में आने वाला हर सिनेमा प्रेमी कलाकारों से अपनी मूर्ति, स्कैच और बाजुओं पर मनपसंद टैटू तैयार बनवाना चाहता था.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में फिल्म महोत्सव का आयोजन, निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ली मास्टर क्लास, कहा-'सिनेमा के पर्दे से आम आदमी गायब'

Last Updated : Feb 26, 2024, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details