उत्तराखंड

uttarakhand

गढ़वाल विवि के छात्रसंघ समारोह में की हरीश रावत ने शिरकत, हल्द्वानी हिंसा को बताया सरकार का फेलियर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 7:40 PM IST

Harish Rawat on Haldwani violence हरीश रावत और गणेश गोदियाल ने एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रसंघ समारोह में हिस्सा लिया. हरीश रावत ने सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने हल्द्वानी हिंसा पर सरकार को फेलियर बताया.

srinagar
श्रीनगर

गढ़वाल विवि के छात्रसंघ समारोह में की हरीश रावत ने शिरकत

श्रीनगरःहेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का छात्रसंघ समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रहे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल रहे. कार्यक्रम में गढ़वाल विवि के वरिष्ठ अधिकारी, कुलसचिव समेत विवि के छात्रसंघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. वहीं, छात्रसंघ समारोह में मंच पर कुर्सी न मिलने पर एबीवीपी और जय हो छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई जिसे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत कराया गया.

छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि छात्रों के हितों के लिए गढ़वाल विवि का छात्रसंघ छात्रों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहेगा. बसों की सुविधा, सीयूटी खत्म करने जैसे मुद्दों को लेकर छात्रसंघ छात्रों की लड़ाई लड़ता रहेगा. वहीं छात्रसंघ पदाधिकारियों ने विवि के वीसी के कार्यक्रम में न पहुंचने पर भी अपनी आपत्ति जाहिर की. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि छात्रसंघ राजनीति की प्रथम पाठशाला है. यही से 'क' 'ख' सिखकर छात्र देश और राज्य की राजनीति में अपना दबदबा कायम करते हैं.

मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सड़क, महंगाई, रोजगार, पलायन को रोकने के लिए सरकार की तरफ टकटकी लगाए देख रही है. लेकिन सरकार ने इन सब मुद्दों को छोड़ यूसीसी का अलाप लगाया हुआ है. इससे जनता की कोई भलाई नहीं होने वाली है. जनता की समस्याओं पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. हल्द्वानी की घटना का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए. शांति पूर्वक इस मामले को सुलझाने की जरूरत है. सरकार और सभी तरफ के लोगों को संयम से कार्य लेना होगा. राज्य में सद्भावना का माहौल कम हो रहा है. मुख्यमंत्री को इस ओर देखना चाहिए. मुख्यमंत्री हर ओर से फेल होते हुए नजर आ रहे है. उनमें संयम की कमी नजर आ रही है.

लोकसभा चुनावों को लेकर हरीश रावत ने कहा कि पांचों की पांचों सीट पर कांग्रेस जीत का पंच लगाएगी. हालांकि, अपने चुनाव लड़ने पर उन्होंने चुप्पी साधी और भविष्य पर छोड़ने की बात कही.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोदियाल ने भी सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में गुलदारों की दहशत है. सरकार गुलदारों को पकड़ने के बजाय कर्फ्यू लगा रही है. सरकार को गुलदारों के विषय में सोचने की जरूरत है. उन्होंने श्रीनगर विधायक व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को भी घेरा. उन्होंने कहा कि श्रीनगर के नगर निगम में मात्र पोस्टर बैनर चिपकाकर बजट को ठिकाने लगाने का काम हो रहा है. सड़कों पर गड्ढे नगर निगम को नजर नहीं आता है.

ये भी पढ़ेंःलिव इन रिलेशनशिप पंजीकरण पर भड़के कांग्रेसी, पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में राज्यपाल को भेजा पत्र

ये भी पढ़ेंः टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता जोत सिंह गुनसोला की दावेदारी, जीत का किया दावा

Last Updated :Feb 13, 2024, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details