मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस का आरोप, ED और CBI लड़ती है भाजपा का चुनाव, फर्स्ट टाइम वोटर करेगा लोकसभा में BJP का बायकॉट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 10:17 AM IST

MP Congress Targets BJP: मोदी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने 'न्याय दो- रोजगार दो' अभियान शुरु किया है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि इस फर्स्ट टाइम वोटर लोकसभा में बीजेपी का बायकॉट करेगा.

congress give justice give employment session
कांग्रेस न्याय दो रोजगार दो अधिवेशन

'न्याय दो- रोजगार दो अधिवेशन आयोजित

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से पहले, बीजेपी ओर कांग्रेस अपने अपने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में ग्वालियर में एमपी यूथ कांग्रेस का 'न्याय दो- रोजगार दो' अधिवेशन आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश भर के यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

फर्स्ट टाइम वोटर करेगा बीजेपी का बायकॉट

इस दौरान मीडिया के सवालों के जबाब देते हुए श्रीनिवास बीवी ने कहा कि ''बीजेपी कहती है मध्य प्रदेश में उसकी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन मध्य प्रदेश में दोनों इंजन दिल्ली से चलते हैं. सीएम तो केवल साइन करने के लिए हैं, युवाओं के साथ बीजेपी ने विश्वासघात किया है. आजादी के समय जो आत्याचार होते थे, आज वही बीजेपी कर रही है. लेकिन फर्स्ट टाइम 12 करोड़ वोटर्स इस बार बीजेपी के खिलाफ वोट करेगा. वैसे बीजेपी तो कॉर्पोरेशन का चुनाव तक नहीं जीत सकती है, उसका चुनाव तो ईडी, सीबीआई लड़ती है. पीएम मोदी की गारंटी थी कि, हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन मोदी जी की गारंटी कहां गई.''

Also Read:

2014 की गारंटी का क्या हुआ

उन्होंने कहा ''हमारा सवाल है कि कहां हैं वो नौकरियां? नई गारंटी लाने से दस साल पहले दी गई गारंटी का रिपोर्ट कार्ड क्या है. 2024 की नई गारंटी से पहले 2014 की गारंटी का क्या हुआ? देश में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी दस सालों में हुई है, ये सब पीएम मोदी और भाजपा की गलत नीतियों के कारण है. अडानी को दिन रात मजबूत करके युवाओं का रोजगार खराब कर मोदी वोट मांगने जा रहें हैं. उस अन्याय के खिलाफ रोजगार दो न्याय दो मुहिम की शुरुआत यूथ कांग्रेस कर रही है. युवा कांग्रेस सड़क पर उतर कर जनता के साथ खड़ी रहेगी.''

Last Updated :Jan 31, 2024, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details