उत्तराखंड

uttarakhand

समर सीजन में गर्मी से राहत दे रहे गुलमोहर के पेड़, फिजाओं में महकी सौंधी महक - Haldwani Gulmohar Flowers

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 2, 2024, 3:46 PM IST

Updated : May 2, 2024, 7:25 PM IST

gulmohar flowers हल्द्वानी में भीषण गर्मी के बीच गुलमोहर के फूल की महक से शहर की फिजा महक रही है. राहगीरों को गुलमोहर के फूल अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही अब लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat (ETV BHARAT)

समर सीजन में गर्मी से राहत दे रहे गुलमोहर के पेड़ (ETV BHARAT)

हल्द्वानी: भीषण गर्मी की वजह से आम-जनजीवन हलकान है. इसी बीच हल्द्वानी शहर की फिजाओं में इन दिनों गुलमोहर के फूलों महक की बहार है. शहर में जगह-जगह गुलमोहर के फूल खिल चुके हैं. खास बात यह है कि हल्द्वानी शहर के बीचों-बीच नैनीताल रोड पर गुलमोहर के सबसे अधिक पेड़ हैं, जो सड़क के दोनों और खिले हुए हैं. गुलमोहर के ये फूल लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं. समर सीजन में गुलमोहर के पेड़ और उसके फुल लोगों को ठंड के साथ-साथ हवा में महक की खुशबू भी घोल रहे हैं.

हल्द्वानी की फिजा में घुली गुलमोहर फूल की महक:शहर में जगह-जगह समाजसेवी संस्थाओं और वन विभाग के सहयोग से गुलमोहर के पेड़ लगाए गए हैं, जो इन दोनों खिले हुए हैं और नैनीताल रोड पर पर्यटकों के साथ-साथ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. एमबीपीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुलमोहर लोगों को छांव देने के साथ-साथ खूबसूरती के रंग भी बिखेर रहा है.

औषधि गुणों से भरपूर है गुलमोहर फूल:प्रोफेसर प्रेम प्रकाश के मुताबिक गुलमोहर का वैज्ञानिक नाम Delonix regia है, जो रोड किनारे प्लांटेशन के लिए बेहतर माना जाता है और इसके पेड़ छायादार के साथ-साथ फूल खिलने पर काफी खूबसूरत होते हैं. उन्होंने कहा कि गुलमोहर के फूल औषधि गुणों से भरपूर होते हैं. गुलमोहर का फूल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व होने के चलते कई बीमारियों में भी काम आता है. प्रोफेसर प्रेम प्रकाश के मुताबिक गुलमोहर का पेड़ गर्म इलाके का पेड़ है, लेकिन हल्द्वानी में बहुत मात्रा में यह पेड़ उपलब्ध हैं और यह हल्द्वानी शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 2, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details