बिहार

bihar

गोपालगंज में कुख्यात बाइक चोर गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल - Bike Theft Gang In Gopalganj

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 8:36 PM IST

Bike Theft Gang In Gopalganj: गोपालगंज पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक अपराधी बाइक चोरी और आर्म्स एक्ट मामले में जेल भी जा चुका है. बताया जा रहा कि दोनों कई दिनों से अपना ठिकाना बदल रहे थे. ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचना के आधार पर पहचान कर यह कार्रवाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात बाइक चोर गिरोहके सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

दो लोगों को किया गिरफ्तार: मिली जानकरी के अनुसार, गोपालगंज नगर थाना की पुलिस ने पश्चिमी चंपारण जिले में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र स्थित पांडेय टोला गांव निवासी शंभू नाथ प्रसाद के बेटा संजय प्रसाद उर्फ कल्लू और आयोधाय सहनी के बेटा मिथलेश सहनी के रूप में की गई है.

पिछले साल चोरी की थी बाइक: इस संबध में नगर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि 16 नवंबर 2023 को नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर 4 से एक युवक की स्प्लेंडर बाइक अज्ञात चोरों द्वारा घर के पास से चोरी कर ली गई थी, जिसके बाद नगर थाना में एक कांड दर्ज किया गया था.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान: दर्ज कांड के बाद पुलिस बाइक की बरामदगी और चोर की गिरफ़्तारी के लिए जांच शुरू की गई. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचना के आधार पर चोर की पहचान कर छापेमारी शुरू की गई. लेकिन हर बार आरोपी अपना ठिकाना बदल लेते थे, जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी करने में परेशानी हो रही थी.

साथी के साथ बाजार घूम रहा था:इसी बीच, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाइक चोर गिरोह का सरगना कल्लू अपने साथी मिथलेश के साथ नौतन बाजार में घूम रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन किया. गठित टीम में शामिल नगर थाना इंस्पेक्टर ओपी चौहान, टेक्निकल सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुजीत कुमार प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर आमिर हुसैन समेत डीआईयू की टीम ने मौके पर पहुंच छापामारी की.

"छापेमारी के बाद कुखायत दोनों बाइक चोर को गिरफ्तार कर टीम गोपालगंज लेकर पहुंची. वहां पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार कल्लू के खिलाफ पांच बाइक चोरी और आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है. पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी." - ओपी चौहान, नगर इंस्पेक्टर

इसे भी पढ़े- गोपालगंज पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड सोहले पर रखा गया था इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details