ETV Bharat / state

गोपालगंज पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड सोहले पर रखा गया था इनाम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 7:08 PM IST

Bike Thief Arrested In Gopalganj
गोपालगंज पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Bike Thief Arrested In Gopalganj: गोपालगंज पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके पास से छह बाइक को बरामद किया गया. बताया जा रहा कि नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में लगातार हो रही बाइक चोरी पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई बाइक के साथ चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद से चोरों के बीच हड़कंप मच गया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों की हुई पहचान: वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में माझागढ थाना क्षेत्र के डोमाहाता गांव निवासी नईम मियां का बेटा सोहैल अली, नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव निवासी अरमान आलम का बेटा मो० आरिफ, अवधेश कुमार का बेटा कृष्णा कुमार, नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नं-2 निवासी मोहन राम का बेटा राजू कुमार राम, मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सल्लेपुर गांव निवासी सम्सुद्दीन मियां का बेटा लालू मियां शामिल है.

6 बाइक बरामद: घटना के संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालगंज रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर के पास 3,000 रूपये का इनामी बाइक चोर सोहेल अली सहित तीन अन्य चोर मौजूद है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करने के लिए एक टीम गठित की और छापेमारी करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में नगर थाने में एक कांड दर्ज किया गया, जहां गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर दो रिसिवर, 6 मोटरसाइकिल और एक मास्टर चाबी बरामद किया गया.

"बाइक चोरी के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी है. गिरफ्तार हुए बाइक चोरी का काफी लंबा चौड़ा इतिहास रहा है. चोर गिरोह का मास्टरमाइंड सोहेल पांच मामलों में वांछित पाया गया है. ये पहले भी जेल जा चुका है. वहीं, मो. आरिफ, कृष्णा और राजू भी बाइक चोरी मामले में वांछित थे. ये लोग एक गिरोह बनाकर काम करते थे और शहर के अलग अलग जगहों से मास्टर चाबी के माध्यम से बाइक को चोरी करते थे." - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

इसे भी पढ़े- बाइक चुराकर करते थे शराब की होम डिलीवरी, पटना पुलिस ने गिरोह का किया भांडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.