छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सोने के दाम ऑल टाइम हाई, जानिए आज गोल्ड रेट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 7, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 11:28 AM IST

Today Gold Rate Chhattisgarh यदि इस समय आप सुरक्षित निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो सोना सबसे फायदा देने वाला रहेगा. गोल्ड रेट बढ़ने के बाद भी शादी का सीजन होने के कारण सराफा बाजार में ग्राहकी अच्छी देखी जा रही है.

today gold rate chhattisgarh
आज सोना के दाम छत्तीसगढ़

सोने की डिमांड

रायपुर: राजधानी सहित पूरे देश में सोना और चांदी के दाम आसमान छूने लगे हैं. सोने की कीमत अब तक के उच्चतम रेट पर पहुंची है. इसके बावजूद ग्राहकी भी चमकी हुई है. शादियों का सीजन होने के चलते लोग जमकर सोना चांदी खरीद रहे हैं. खास बात ये है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दाम और भी बढ़ने के आसार हैं.

सोने की बढ़ी चमक

आज गोल्ड रेट:रायपुर में आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 66800 रुपये है. चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 74500 रुपये पर पहुंच गई है. फरवरी 2023 से मार्च 2023 तक साल भर में सोने के दाम लगभग 8000 से ज्यादा बढ़ गए हैं. चांदी के रेट में 6000 रुपये का इजाफा हुआ है.

हफ्ते भर में 2 से ढाई हजार रुपये सोना का रेट बढ़ गया है. इस समय 66500 रुपये चल रहा है. चांदी दो से ढाई हजार रुपये प्रति किलो बढ़कर 73500 रुपये चल रही है. सोने में तेजी के बावजूद ग्राहकी तेजी पर है. -तरुण कोचर, सराफा कारोबारी

चांदी के दाम में भी उछाल

फरवरी 2023 से मार्च 2024 तक सोने चांदी के दाम में कितना उछाल आया आइए जानते हैं.


फरवरी में सोना चांदी के दाम:

  1. फरवरी 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 58900 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 69700 रुपये
  2. मार्च 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 59000 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 68000 रुपये
  3. अप्रैल 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 60300 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 71000 रुपये
  4. मई 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 61850 रुपये, किलोग्राम चांदी 73000 रुपये
  5. जून 2023 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 62500 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 73700 रुपये
  6. जुलाई 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 60500 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 69000 रुपये
  7. अगस्त 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 60500 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 73900 रुपये
  8. सितंबर 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 60800 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 72400 रुपये
  9. अक्टूबर 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 62500 रुपये, चांदी प्रति किलोग्राम 74000 रुपये
  10. नवंबर 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 63200 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 74100 रुपये
  11. दिसंबर 2023 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 65100 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 76500 रुपये
  12. जनवरी 2024 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 64600 रुपये, और चांदी प्रति किलोग्राम 73400 रुपये
  13. फरवरी 2024 में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 64200 रुपये, चांदी प्रति किलोग्राम 72300 रुपये

मार्च में सोना चांदी का रेट:

  1. 4 मार्च 2024 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 66000 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 73500 रुपये
  2. 5 मार्च 2024 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 66700 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 74500 रुपये
  3. 6 मार्च 2024 को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 66800 रुपये, प्रति किलोग्राम चांदी 74500 रुपये

क्यों बढ़ रहे सोना चांदी के दाम:रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया- " अमेरिका की महंगाई दर नियंत्रण में आ रही है जिससे अमेरिका की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. इससे अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा आगामी तिमाही में ब्याज दर कम करने की आशंका है जिससे लोग सोना चांदी में सुरक्षित निवेश कर रहे हैं. जिस वजह से सोना चांदी के दाम बढ़ रहे हैं. आने वाले दिनों में सोना चांदी के दाम और बढ़ सकते हैं.

2024 में बढ़ेगी सोने की डिमांड, ये है वजह
इस साल के अंत तक सोने का भाव जाएगा 70 हजार रु. प्रति 10 ग्राम : विशेषज्ञ
Last Updated : Mar 7, 2024, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details