बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, लूट की आशंका में वारदात

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 10:56 PM IST

Bihar Crime : बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. यहां बदमाशों ने लूट के चलते स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

मुजफ्फरपुर में गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर में गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों नेस्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उसके सीने में मारी गई है. बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से ही गोली चलाई थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला जैतपुर थाना क्षेत्र का है. वारदात के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची.

मुजफ्फरपुर में गोली मारकर हत्या : पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. इस मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जांच की. मृतक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गीजास निवासी ओम प्रकाश सोनी को बदमाशों ने गोली मारी है. जैतपुर के बसरा चौक पर उनकी आभूषण की दुकान थी. दुकान को बंद कर वह अपने आवास की ओर लौट रहे थे तभी गोली मारी गई.

स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या : घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी. उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी कोहराम मच गया. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली लगते ही वो कुछ दूर तक आगे जाने की कोशिश भी किए लेकिन बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

"जैतपुर चौक के बसरा में इनकी आभूषण की दुकान है. घर लौटते समय बदमाशों ने इन्हें गोली मारी है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है"- कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details