छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भिलाई में करंट ने ली छात्रा की जान, छज्जे से कपड़ा उतारने के दौरान हुआ हादसा - dies by electric shock in Bhilai

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 4:06 PM IST

भिलाई में करंट के चपेट में आने से एक 8वीं का छात्रा की मौत हो गई. घटना के वक्त छात्रा के पास कोई नहीं था. फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Girl dies by electric shock in Bhilai
करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत

भिलाई:जिले में करंट के चपेट में आने से एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची 8वीं की छात्रा थी. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतका की बड़ी बहन अपनी नानी के घर गई थी. माता-पिता भी किसी काम से रायपुर गए थे.

ऐसे हुआ हादसा: दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई जिला के जामुल थाना क्षेत्र का है. यहां 8वीं की छात्रा की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है. छात्रा का नाम वैष्णवी है. घटना के वक्त वैष्णवी घर में अकेली थी. उसके माता-पिता रायपुर किसी काम से गए थे. वहीं, बड़ी बहन नानी के घर गई थी. वैष्णवी लोहे की छड़ी की सहायता से घर के छज्जे से कपड़ा उतार रही थी. इसी दौरान छड़ी तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घर में उस वक्त कोई नहीं था, इसलिए उसे कोई बचाने नहीं आया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतका का नाम वैष्णवी साहू है.घटना के समय वैष्णवी घर पर अकेली थी. स्टिक के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. माता-पिता रात 8 बजे घर पहुंचे तो बेटी के शव को देख पुलिस को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. - केशव राम कोशले, टीआई, जामुल थाना

जांच में जुटी पुलिस: रात 8 बजे जब वैष्णवी के माता-पिता उसके घर पहुंचे, तो वो घर के अंदर मरी पड़ी थी. इसके बाद वैष्णवी के माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

राजनांदगांव में ड्राई आइस खाने से 3 साल के बच्चे की मौत, शादी समारोह मातम में तब्दील - Dry Ice Havoc
कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की दर्दनाक मौत - Kawardha Road Accident
महासमुंद के निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, नाराज परिजनों ने किया हंगामा - Woman Dies After Delivery

ABOUT THE AUTHOR

...view details