National

मनोहर लाल का कांग्रेस नेता पर निशाना, बोले- 'राहुल गांधी कहीं टिक नहीं पाए हैं, देश की जनता को धोखा देना सीख गए हैं' - Manohar Lal on Rahul Gandhi

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 8:02 PM IST

Updated : May 5, 2024, 8:14 PM IST

Manohar Lal on Rahul Gandhi: करनाल में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 'राहुल गांधी लोगों को धोखा देना सीख गए हैं. कभी अमेठी कभी रायबरेली कभी कोई सीट पर चुनाव लड़ने की बात कहते हैं. मुझे नहीं लगता कभी वो देश की जनता का भला कर पाएंगे. उनके पूर्वजों ने गरीबी हटाने से राजनीति शुरू की थी और वो आज भी गरीबी हटा रहे हैं. लेकिन मोदी ने केवल 10 साल के भीतर ही गरीबी हटा दी है'.

Manohar Lal on Rahul Gandhi
Manohar Lal on Rahul Gandhi (ईटीवी करनाल रिपोर्टर)

Manohar Lal on Rahul Gandhi (ईटीवी करनाल रिपोर्टर)

करनाल:हरियाणा में रविवार को करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में परशुराम जन्मोत्सव को धूम-धाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल, सांसद कार्तिकेय शर्मा, सांसद संजय भाटिया और पूर्व मंत्री विनोद शर्मा पहुंचे. मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतना प्यार मिला. भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह में हजारों लोगों ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि करनाल लोकसभा और विधानसभा की सीट भाजपा जीतेगी और हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों को जीतेंगे और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.

राहुल गांधी पर मनोहर लाल का निशाना: इस दौरान मनोहर लाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि कभी कोई कभी कोई सीट बदलते रहते हैं. यह लोगों के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं. हर बार गरीबी हटाओ का नारा देते हैं लेकिन गरीबों के लिए काम मोदी ने किए हैं. गरीबों के लिए काम केवल मोदी ने किए हैं. इसलिए जनता मन बन चुकी है कि तीसरी बार मोदी को ही पीएम बनाएंगे.

अभय चौटाला के बयान पर बोले पूर्व सीएम: वहीं, अभय चौटाला के उस बयान पर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस की सेटिंग हो गई है. तभी हल्के उम्मीदवार बीजेपी ने उतारे हैं. इस पर मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र में अगर सब दोस्त बन जाए तो कोई ना कोई विकल्प लेकर सब आगे बढ़ जाएंगे. फिर चुनावी लड़ाई लड़ने की जरूरत ही नहीं होगी. हमने अपनी पार्टी के उम्मीदवार चुने हैं और बाकी पार्टियों ने अपने.

जनता का मिल रहा आशीर्वाद:इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था. जहां पर पूरे हरियाणा से ब्राह्मण समाज के लोग आए हुए थे. चुनाव चल रहा है, इस अवसर पर मुझे ब्राह्मण समाज ने समर्थन देने का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने मन से कहा था कि जिस प्रकार से भगवान परशुराम ने अन्याय के समाप्त किया था. इस प्रकार हमारी सरकार भी अन्य के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. जिसमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें:TMC विधायक के बयान पर विज का पलटवार, बोले- देश में नफरत का जहर घोलना चाहता है इंडी गठबंधन, ओवैसी पर भी साधा निशाना - Anil Vij on TMC MLA Statement

ये भी पढ़ें:JJP विधायकों को दुष्यंत चौटाला की वॉर्निंग, "बीजेपी-कांग्रेस के मंच पर दिखे तो होगी सख्त कार्रवाई, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर BJP की मदद का आरोप - Lok sabha Election 2024

Last Updated : May 5, 2024, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details