ETV Bharat / bharat

JJP विधायकों को दुष्यंत चौटाला की वॉर्निंग, "बीजेपी-कांग्रेस के मंच पर दिखे तो होगी सख्त कार्रवाई, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर BJP की मदद का आरोप - Lok sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 5:34 PM IST

Dushyant Chautala instructions to JJP MLA in Charkhi Dadri of Haryana : हरियाणा के चरखी दादरी पहुंचे हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी विधायकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे बीजेपी-कांग्रेस या किसी और दल के मंच पर नज़र आए तो विधानसभा अध्यक्ष के जरिए उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर चुनाव में बीजेपी की मदद का गंभीर आरोप लगा दिया.

Dushyant Chautala instructions to JJP MLA in Charkhi Dadri of Haryana legal action will be taken if they reach BJP or Congress platform Lok sabha Election 2024
JJP विधायकों को दुष्यंत चौटाला की वॉर्निंग (Etv Bharat)

चरखी दादरी में जनविश्वास रैली में पहुंचे थे दुष्यंत चौटाला (ETV BHARAT)

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी विधायकों को सख्त चेतावनी जारी कर दी है. आपको बता दें कि पिछले दिनों जेजेपी विधायक बीजेपी के मंच पर नज़र आए थे जिस पर मीडिया ने उनसे सवाल पूछा और उन्होंने जवाब देते हुए जेजेपी के सभी विधायकों के लिए सख्त वॉर्निंग दे डाली.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बीजेपी की मदद का आरोप : दुष्यंत चौटाला दादरी में पार्टी की जनविश्वास रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से वोट प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ जजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने का आह्वान किया. दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर बीजेपी की मदद करने का बड़ा आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि पुत्र मोह में भूपेंद्र हुड्‌डा ने दूसरे नेताओं को हाशिये पर धकेलकर अपना स्वार्थ साधा है. किरण चौधरी, सुरेंद्र दहिया, कैप्टन अजय यादव, करण दलाल का बलिदान लिया गया है और बीजेपी के सामने लोकसभा चुनाव में कमज़ोर प्रत्याशी उतारे गए हैं.

जेजेपी विधायकों को दुष्यंत चौटाला की हिदायत : जेजेपी विधायक के बीजेपी के कार्यक्रम में दिखाई देने पर उन्होंने कहा कि जेजेपी का अगर कोई विधायक बीजेपी, कांग्रेस या किसी और दल के मंच पर पहुंचता है तो विधानसभा अध्यक्ष के जरिए कानूनी प्रकिया का पालन करते हुए ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं नेताओं के जेजेपी छोड़ने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनावी मौसम है, हमारे पास भी दूसरे दलों से लोग आ रहे हैं, दूसरे दलों में लोग जा रहे हैं, निरंतर प्रकिया है, चुनाव के दौरान ये प्रकिया तेज हो जाती है. लोकसभा चुनाव के बाद जेजेपी नए वर्करों को जोड़ेगी.

दुष्यंत चौटाला की जेजेपी विधायकों को हिदायत (ETV BHARAT)

भ्रष्टाचार की जांच के सवाल पर भड़के : वहीं भ्रष्टाचार मामले की जांच को लेकर सवाल पूछे जाने पर दुष्यंत चौटाला भड़क गए और कहा कि वे जांच के लिए पहले भी और अब भी तैयार हैं. जब वे सरकार में साथ थे, उस समय जांच क्यों नहीं करवाई गई. आज भी वे जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं बशर्ते तथ्यों के आधार पर जांच होनी चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : पत्रकार पर भड़के दुष्यंत चौटाला, 50 करोड़ की रिश्वत के सवाल पर बोले- अकाउंट है तो दो, वरना करवाऊंगा कानूनी कार्रवाई

ये भी पढ़ें : भिवानी में दुष्यंत चौटाला ने विरोध करने वाले को पकड़ा, बोले- रिकॉर्ड मतों से जीतकर हिसार से पहली महिला सांसद बनेंगी नैना चौटाला

ये भी पढ़ें : दुष्यंत चौटाला के हलके में JJP उम्मीदवार नैना चौटाला का विरोध, दिखाये गये काले झंडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.