बिहार

bihar

रोहतास में तेंदुआ से दहशत, पकड़ने के लिए वन विभाग ने शुगर मिल में बिछाया जाल, 10 कैमरे लगाए गए

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 7:43 PM IST

Leopard Rescue In Rohtas: बिहार के रोहतास में तेंदुआ पिछले 6 दिनों से लोगों की नींद हराम कर रखा है. कोशिशों के बावजूद अब तक पकड़ में नहीं आया है. अब विन विभाग ने रोहतास के एक पुराना शुगर मिल में जाल बिछाया है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में तेंदुआ को रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग की टीम
रोहतास में तेंदुआ को रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग की टीम

रोहतास में तेंदुआ को रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग की टीम

रोहतासः बिहार के रोहतास में खुंखार तेंदुआ के देखे जाने के बाद वन विभाग पिछले मंगलवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. दूसरे दिन डालमिया नगर में देखे जाने के बाद पटना जू की टीम बुलाई गई. इसके बाद अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन 6 दिन बीत जाने जाने के बाद भी तेंदुआ को ट्रैप नहीं किया जा सका है. इसको लेकर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

छठे दिन चला रेस्क्यू अभियानः ईटीवी भारत ने ' तेंदुआ पकड़ने की सभी तरकीब नाकाम, 5 दिन बाद भी नहीं मिली कामयाबी, अब पिंजरे में बकरी रखकर फंसाने की कोशिश.' शीर्षक के नाम से जब खबर चलाया था. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की नींद खुली. छठे दिन फिर से स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

10 ट्रैप कैमरे लगाए गएः वन विभाग की टीम के द्वारा बंद पड़े शुगर मिल में स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत जाल बिछाया गया है. ट्रैप केज में बकरी के बच्चे को रखा गया है. एक और ट्रैप केज को बढ़ा दिया गया है. 10 से ज्यादा अलग-अलग जगहों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. पेड़, सुरंग सहित अलग-अलग जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं.

10 वन कर्मियों की टीम रेस्क्यू में जुटीः रेंजर अभय कुमार के नेतृत्व में वनपाल अमित सहित 10 वन कर्मियों की टीमें बनाकर तकरीबन कई एकड़ में फैले बंद पड़े रोहतास उधोग समूह के चीनी मिल में अब रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि लोगों में डर इस तरह समा चुका है कि कब तेंदुआ का नाम सुनते ही लोग अपने घरों में दुबके जाते हैं. इसी बीच कई तरह की अफवाहें भी फैल रही है.

"तेंदुए को ट्रैप करने को लगातार कोशिश की जा रही है. लोकेट करने में समस्या हो रही है. इस बार 10 से ज्यादा ट्रैप कैमरे और जाल सहित केज लगाए गए हैं. लोगों से अपील है कि सावधान रहें और बच्चों पर विशेष ध्यान रखें."-अभय कुमार, रेंजर

शिक्षिका के घर था तेंदुआः गौरतलब है कि बिगत मंगलवार को डेहरी के रिहायशी मुहल्ले में एक शिक्षिका के घर तेंदुआ घुस आया था. इसके बाद वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान वह वेंटिलेटर तोड़ चकमा दे फरार हो गया था. दूसरे दिन डालमिया नगर के शुगर फैक्टरी में तेंदुए की मौजूदगी को लेकर टीम ने अभियान चलाना शुरू किया है.

यह भी पढ़ेंः

घर में तेंदुआ घुसने से थम गईं सांसे, परिवार ने कमरे में बंद किया, इलाके में मचा हड़कंप

डर के साये में बीता पूरा दिन, रात काटना भारी, डालमियानगर में तेंदुए की खोज जारी, स्कूल बंद

तेंदुआ पकड़ने की सभी तरकीब नाकाम, 5 दिन बाद भी नहीं मिली कामयाबी, अब पिंजरे में बकरी रखकर फंसाने की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details