दिल्ली

delhi

नोएडा सेक्टर पांच स्थित गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं - Fire broke in noida warehouse

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 10:27 PM IST

Fire broke in noida warehouse: नोएडा में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार को सेक्टर 5 हरौला स्थित गोदाम में आग लग गई, जिसे अग्निशमनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया.

Fire broke in noida warehouse
Fire broke in noida warehouse

हरौला स्थित गोदाम में लगी आग

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 5 हरौला स्थित गोदाम में शुक्रवार शाम आग लग गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया. इस दौरान स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग गोदाम के प्रथम तल पर लगी थी, जहां भारी मात्रा में घी और तेल रखा हुआ था. इसके चलते आग कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग में फैल गई. घटना से गोदाम में रखा किराने का सामान जलकर राख हो गया. घटना के वक्त गोदाम में करीब बीस लोग मौजूद थे. गनीमत रही आग फैलने से पहले सभी बाहर निकल गए थे. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के कीर्ति नगर में झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 20-25 गरीबों के आशियाने जले

नोएडा के सेक्टर-18 स्थित तीन मंजिला इमारत की छत पर लगे इलेक्ट्रिकल पैनल में शुक्रवार को आग लग गई. आग बंद पड़े प्रथम और द्वितीय तल की छत पर लगी. गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटनास्थल पर लगी आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के देवली मोड़ पर चार मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 2 घंटे में बुझाई गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details